cropped-mp-samwad-1.png

रॉयल इलेवन खो, खो प्रतियोगिता का आमला में हुआ भव्य शुभारंभ

0

Royal XI Kho Kho competition grandly inaugurated in Amla

  • रेल्वे खेल मैदान पर दो दिवशीय आयोजित हो रही प्रतियोगिता ।
  • विभिन जिलों की टीमें ले रही भाग ।
  • शनिवार फ़ाइनल मुकाबले के साथ होंगा प्रतियोगिता का समापन ।

हरिप्रसाद गोहे

आमला । क्षेत्र में उभरती खेल प्रतिभा एवं खिलाड़ियों के बेहतर खेल प्रदर्शन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आमला में प्रथम बार नगर के रेल्वे खेल मैदान पर रॉयल इलेवन दी दिवशीय खो, खो खेल प्रतियोगिता का शुक्रवार दोपहर भव्य शुभारंभ किया गया ।

प्राप्त जानकारी अनुसार प्रतियोगिता का आयोजन आराधना मालवीय अध्यक्ष सुषमा महिला जन कल्याण समिति बोडखी , नितिन गाड़रे अध्यक्ष नगर पालिका परिषद आमला , एवं रॉयल टीम इलेवन सदस्य विन्देश गाठे, कुणाल देवडे, आशीष पंद्र्राम, कृष्ण गडेकर, रितिक प्रजापति एवं सहयोगी सदस्यों द्वारा आयोजित किया गया ।

आयोजनकर्ता प्रमुख आराधना मालवीय ने बताया सीजन एक रॉयल इलेवन खो, खो प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ शुक्रवार गणमान्य अतिथियों, खिलाड़ियों एवं उपस्थित खेल प्रेमियो की गरिमामय उपस्थिति में किया गया । प्रथम दिन पाच जीलो से आमला पहुंची टीमों ने अपने खेल का प्रदर्शन किया । शनिवार सिवनी, नर्मदा पुरम, पाथाखेड़ा, बैतूल,मुलताई, आमला, आमला जूनियर टीम खेल का प्रदर्शन करेंगी प्रतियोगिता में चयनित टीमों के बीच शनिवार को फाइनल मुकाबला खेला जाएंगा ।

विजेता टीम को प्रथम पुरुस्कार 7500 रुपए एवं ट्राफी आराधना मालवीय अध्यक्ष सुषमा महिला जन कल्याण समिति आमला एवं दूसरा पुरुस्कार 3,500 एवं ट्राफी नितिन गाडरे अध्यक्ष नगर पालिका परिषद आमला जिला बैतूल मध्य प्रदेश के सौजन्य से प्रदाय किया जाएंगा । आयोजन समिति ने नगर की खेल प्रेमी जनता से शनिवार आयोजित खो, खो प्रतियोगिता में पहुंच आयोजन को सफल बनाने अपील की है । प्रतियोगिता को सफल बनाने में नीरज यादव, राकेश धामोडे, आर एस मीना , दिलीप ढोमने, किशोर माथनकर , मनोज देशमुख , प्रदीप कोका टे , चंदन मानू , लिखीराम साहू , रोहित हारोड़े , कुणाल आदि सदस्यों का सहयोग मील रहा ।

0 thoughts on “रॉयल इलेवन खो, खो प्रतियोगिता का आमला में हुआ भव्य शुभारंभ

  1. I do not even know how I ended up here but I thought this post was great I dont know who you are but definitely youre going to a famous blogger if you arent already Cheers.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.