cropped-mp-samwad-1.png

झोलाछाप डॉक्टर पर अंकुश लगाने में स्वास्थ्य विभाग नाकाम कई लोग की मौत के बाद जिला स्वास्थ्य एवं अंबाह क्षेत्र दोनों ही चुप्पी साधे हुए हैं

0

Health department failed to curb quack doctors, both district health and Ambah area are silent after the death of many people.

मलखान सिंह परमार
मुरैना ! अंबाह झोलाछाप डॉक्टर पर अंकुश लगाने में स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहा है जिला स्वास्थ्य अधिकारी को कई साल से जानकारी होने के बावजूद भी एक भी कार्रवाई नहीं करते यहां तक की देखा गया है कि कई जिला स्वास्थ्य अधिकारी और बीएमओ को अवगत अवगत कराया गया और लिखित में भी कार्रवाई की मांग की गई पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई ऐसा लगता है कहीं ना कहीं स्वास्थ्य अधिकारी को इन झोलाछाप डॉक्टरों से मोटी रकम मिल रही है इसलिए कार्यवाही करने के नाम से पीछे हट जाते हैं जब भी इसे कोई जानकारी मांगी जाए तो उनका कहना होता है कि हमारी टीम कार्रवाई करेगी पर आज तक किसी भी झोलाछाप डॉक्टर पर कार्रवाई नहीं की गई और तो और सिविल अस्पताल के बगल से ही कई झोलाछाप डॉक्टर बैठती है कई मरीजों की जान भी गई है पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी कार्रवाई के नाम से मुंह ऐसे मोड़ लेते हैं जैसे की मारता है तो मरने दो हमारा थोड़ी मरता है अस्पताल सिविल अस्पताल प्रभारी प्रमोद शर्मा को भी बताया गया तो उनका कहना है हमारी टीम कार्रवाई करेगी पर ऐसा कभी नहीं होता है कार्रवाई के नाम से स्वास्थ्य अधिकारी अपना मुंह मोड़ लेते हैं

इनका कहना है
प्रमोद शर्मा जी डॉक्टर कार्रवाई करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.