cropped-mp-samwad-1.png

पटवारी ने नामांतरण के बाद एक महीने लगवाए चक्कर, कलेक्टर ने किया सस्पेंड

1

Patwari made rounds for a month after name transfer, collector suspended

नामांतरण के 15 आवेदकों को लटकाया, जांच के बाद कार्रवाई

भोपाल। राजस्व पखवाड़े के बावजूद पटवारियों के काम का तरीका नहीं बदल रहा है। हालात यह है कि नामांतरण, बंटवारा और नामांतरण के बाद ऑनलाइन अपडेशन के काम महीनों तक पेंडिंग रहता है। जिसके लिए आम लोगों को महीनों तक चक्कर काटना पड़ते हैं। हाल ही में टीटी नगर सर्कल में पदस्थ पटवारी अनुराधा पटेल ने एक आवेदक को नामांतरण के बाद ऑनलाइन अपडेशन के लिए एक महीने तक चक्कर लगवा दिए। पीड़ित ने जब इसकी शिकायत एडीएम हरेंद्र नारायण से की तो, उन्होंने तहसीलदार से जांच कराई।

जांच में पता चला कि पटवारी ने 15 अन्य मामलों में समय पर रिपोर्ट नहीं लगाई है। जिसके आधार पर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने पटवारी को सस्पेंड कर दिया है। पटवारी अनुराधा पटेल ने संज्ञान नहीं लेते हुए लापरवाही की गई जिसके तहत आवेदक वीरेन्द्र मेवाड़ा ने इसकी शिकायत अपर कलेक्टर को दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया कि ग्राम बरखेड़ी कलां की पटवारी ने नामांतरण होने के बाद राजस्व रिकार्ड में अमल नहीं किया है। जिसके आधार पर बुधवार को कलेक्टर ने बरखेड़ी क्षेत्र की पटवारी को सस्पेंड कर दिया है।

1 thought on “पटवारी ने नामांतरण के बाद एक महीने लगवाए चक्कर, कलेक्टर ने किया सस्पेंड

  1. Hi Neat post Theres an issue together with your web site in internet explorer may test this IE still is the marketplace chief and a good component of people will pass over your fantastic writing due to this problem

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.