साईं की 42 वर्षगाठ पर मंदिर में उमड़ा भक्तों का अपार जन सैलाब

A huge crowd of devotees gathered in the temple on the 42nd anniversary of Sai Baba

  • हवन पूजन के साथ महा भंडारे का हुआ आयोजन ।
  • जागरण की प्रस्तुति ने मोहा भक्तों का मन ।

आमला । नगर के रमली रोड रेल्वे बांध स्थित प्रसिद्ध साई मंदिर की 42 वी वर्षगाठ रविवार साई मंदिर समिति द्वारा धूमधाम एवं हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई । समिति के आमंत्रण पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु साई भक्त मंदिर परिसर में पहुंचे थे । कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ साई वस्त्र अभिषेक कर हवन एवं पूजा अर्चना कर किया गया। इस मौके पर साई मंदिर समिति द्वारा विशाल महा भंडारे एवं संगीतमय जागरण का आयोजन किया गया था । जहां उपस्थित भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया एवं जागरण की प्रस्तुति का आनंद उठाया ।

समिति के शैलेंद्र दुबे ने बताया साई बाबा की वर्षगांठ मानाने एक सप्ताह से आयोजन की तैयारी की जा रही थी । कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालु भक्त साई बाबा की पूजा अर्चना अभिषेक करने यहा पहुंचे थे । दूर-दराज से आए हजारों श्रद्धालुओं ने विशाल भंडारे में पहुचकर प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया । इस वर्ष भी रमली रोड स्थित साईं बाबा की 42 वी वर्षगांठ मनाई गई सुबह 7:00 बजे हवन पूजन एवं बाबा का अभिषेक किया गया भंडारा प्रसादी वितरण और शिव भोले जागरण द्वारा भजन कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई ।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *