cropped-mp-samwad-1.png

कड़ाके की ठंड में विगत 4 दिन से युवा रेल कर्मी भूख हड़ताल पर एनपीएस के विरोध में

0

Young railway workers on hunger strike for last 4 days in extreme cold in protest against NPS

कटनी ! एनपीएस न्यू.पेंशन.स्कीम के खात्मे की आग अब धीरे धीरे तेज होने लगी है युवा रेल कर्मियों के सामने कड़के की ठंड भी कोई मायने नहीं रख रही दरासल अब पुरे भारत में एनपीएस के विरोध की आवाज उठने लगी है। आपको बतादे की जीवनभर पूरी नौकरी करने के बाद सरकारी कर्मचारी अपने बुढ़ापा का सहारा तलाशने को मजबूर है।जिसके लिए युवा कर्मी एक जुट होने कोई कसर नहीं छोड़ रहे और ओ.पी.एस   ओल्ड.पेंशन की मांग निरंतर करते आ रहे है। जिससे उनका आगे आने वाला बुढ़ापा आराम से निकले लगातार घने कोहरे के बीच कड़के की ठंड में अपने हक के लिए भूख हड़ताल पर बैठे युवा कर्मियो का केंद्र सरकार के खिलाफ एक ही नारा है। एनपीएस भगाव ओपीएस लाओ
कटनी के पांच नबर रेलवे स्टेसन के पीछे बैठे रेल कर्मीयो द्वारा लगातार न्यू पेंशन स्कीम का विरोध किया जा रहा है। विगत तीन दिवस से भूख हड़ताल पर बैठे इन कर्मियो का कहना है पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा भोपाल जबलपुर के सभी मंडल शाखाओं में और मुख्यालय में चार दिन से भूख हड़ताल की जा रही है एन के जे हम्प गेट के बाद डीजल सेड सीएनडब्ल्यू, एन.के.जे टीआरएस मैं अलग-अलग दिन हड़ताल जारी रखी गई। बहरहाल एन.पी.एस के विरोध में भारत सरकार के खिलाफ रेलवे के अधिकांश मंडलों में युवा रेल कर्मी भूख हड़ताल का सहारा लेने पर अतुर है भूख हड़ताल का गुरुवार को चौथा दिन है वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के तत्वाधान में NFIR/JFR OPS के आवाहन पर एन.पी एस को समाप्त कर ओल्ड पेंसन बहाली के लिए युवा कर्मीयो ने भूख हड़ताल का आगाज किया एनपीएस को लेकर कहा अभी नहीं तो कभी नहीं, युवा कर्मियो की यह आग पूरे भारत में देखने मिल रही है जिससे केंद्र सरकार OPS देने पर विवस हो जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.