cropped-mp-samwad-1.png

नगर में धड़ल्ले से चल रहा गांजे और नशे का व्यापार

0

Cannabis and drug trade running rampant in the city

नैनपुर ! नैनपुर नगर में लंबे समय से नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के युवा गांजे की गिरफ्त में आते जा रहे हैं। नैनपुर शहर से लेकर आसपास के छोटे-छोटे गांव के हर हिस्से में गांजे का नशा करने वाले युवाओं को यह जहर आसानी से उपलब्ध हो रहा है। शहर में कुछ परिवार तो ऐसे हैं, जिसमें सबसे ज्यादा बुधवारी बाजार मटन मार्केट के पास जो अपने घर पर एवं अपनी दुकानों के माध्यम से परिवार सहित खुलेआम गांजे का व्यापार करते हैं।
वहीं कुछ लोग अपने वाहन पर सवार होकर गांजे को खरीददार के बताए स्थान पर उपलब्ध कराते हैं।
नैनपुर पुलिस ने पिछले कुछ समय में इन अवैध गांजा कारोबारीयों पर नकेल कसने का कार्य करते हुए कुछ लोगों के पास से गांजा बरामद कर जेल भेजने की कार्रवाई की थी।
लेकिन न जाने इन गांजा कारोबारीयों को किसका संरक्षण है, जो पुनः धड़ल्ले से गांजे का व्यापार नगर में कर रहे हैं।
नगर में सबसे ज्यादा गंजे की बिक्री बुधवारी बाजार चूना मार्केट एरिया से ही की जाती है। नगर के नागरिकों कहे अनुसार मानें तो अगर यही हालत रहे तो वो दिन दूर नही जब कोई भी अनहोनी हो जाए।नगर की जनता प्रशासन से इस नशे के कारोबार में अंकुश लगाने को मांग करती हे जिससे युवा पीढ़ी को नशे से बचाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.