cropped-mp-samwad-1.png

जल जीवन मिशन योजना के उद्धार के लिए कौन बनेगा भागीरथ

0

Who will become Bhagiratha for the salvation of Jal Jeevan Mission Scheme?

पानी स्टैंड से नलों की टोटी हुई गायब। जहां नल और टोटी लगी है वहां पानी नही है उपलब्ध।

मुलताई। केन्द्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के अंतर्गत मुलताई विधान सभा क्षेत्र के प्रत्येक ग्रामों के स्कूलों में बच्चों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने लाखो रुपए खर्च कर दिए जाने के बाद भी बच्चो को पीने का पानी घर से लाना पड़ रहा है। योजना अंतर्गत नगर के समीप स्थित ग्राम पंचायत कामथ के प्रायमरी स्कूल में दो वर्ष पूर्व पीएचई विभाग के ठेकेदार द्वारा पानी पीने का स्टैंड बना तो दिया गया, लेंकिन नलों की टोटी आज तक नहीं लगा पाया ठेकेदार।वही आंगनवाड़ी केन्द्र में बने पानी के स्टैंड पर नल तो लगे है परंतु टंकी में पानी नहीं है।जब इसके बारे में जानकारी ली गई तो पता चला कि पीएचई विभाग के ठेकेदार द्वारा दो वर्ष पूर्व पानी का स्टैंड बना देने के बाद अभी तक स्टैंड में नलों की टोटी नही लग पाई है,और जहां टोटी लगी है वहां पानी उपलब्ध ना होने से बच्चो को या तो घर से पीने का पानी लाना पड़ता है या फिर बच्चे घर जाकर पानी पीकर आते है।
अब सवाल ये उठता है कि सरकार द्वारा जारी योजना को दो वर्ष पूर्ण हो जाने के बाद भी योजना पूरी क्यों हुई।क्या पीएचई विभाग और ठेकेदारों द्वारा योजना को पलीता लगाया जा रहा है,ये एक शोध का विषय बन गया है।
अब इस योजना के उद्धार के लिए कौन भागीरथ सामने आएगा ये देखने वाली बात होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.