Kuthla police action against drug dealers
कटनी। कुठला पुलिस ने मुखबिरोंं की सूचना पर इंद्रानगर क्षेत्र में दबिश देकर जबलपुर व लखनादौन निवासी दो युवकों को मोटर सायकल में प्रतिबंधित गांजा की तस्करी करते गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 55 हजार रूपए कीमती साढ़े पांच किलो प्रतिबंधित गांजा बरामद किया गया है।
साथ ही दोनों के कब्जे से 50 हजार रूपए कीमती मोटर सायकल भी जप्त की गई है। कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे के मुताबिक जबलपुर के रांझी मानेगांव क्षेत्र निवासी 24 वर्षीय अमित पिता दयाराम काछी व लखनादौन निवासी 32 वर्षीय सतीश पिता कैलाश कुशवाहा मोटर सायकल क्रमांक एम.पी.20एमएन-7828 में प्रतिबंधित गांजा की खेप लेकर इंद्रानगर में डिलेवरी देने आए थे। इसके पूर्व मुखबिरों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी और पुलिस ने घेराबंदी करके दोनों को गिरफ्तार कर लिया। मामले में आरोपियों के विरूद्ध नारकोटिक्स एक्ट की धारा 8, 20 के तहत कार्रवाई की गई है।