More than 2.25 lakh metric tons of paddy purchased
150 करोड़ का हुआ भुगतान 73 फीसदी उपार्जित धान का हुआ परिवहन सवा दो लाख से अधिक मैट्रिक टन धान की हुई खरीदी
मनमोहन नायक
कटनी। खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 से अब तक 25हजार 675 कृषकों से 2 लाख 31 हजार 470 मेट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। साथ ही अभी तक कृषकों को 150 करोड़ रूपये का भुगतान भी किया जा चुका है।
उपार्जित धान 2 लाख 31 हजार 470 मैट्रिक टन के विरूद्ध अब तक 1 लाख 68 हजार 34 मैट्रिक टन धान का परिवहन किया जा चुका है। इस प्रकार अबतक कुल धान खरीदी का करीब 73 प्रतिशत धान का परिवहन और भंडारण किया जा चुका है। इसके अलावा एक लाख 26 हजार 431 स्वीकृति पत्रक भी जारी किये जा चुके हैं। कृषकों को 150 करोड़ की राशि का भुगतान आधार लिंक बैंक खाते के जे.आई.टी के माध्यम से किया जा चुका है। किसानो को भुगतान की प्रक्रिया निरंतर जारी है।