cropped-mp-samwad-1.png

घरों और होटल में शराब पार्टी करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई

0

Police action against those having liquor parties in homes and hotels

ग्वालियर ! नए साल पर घरों और होटल में बिना लाइसेंस शराब पार्टी करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है इस बीच पुलिस ने एक होटल पर दबिश देकर अवैध रूप से शराब का सेवन करा रहे मैनेजर व पीने वालों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए होटल से अंग्रेजी शराब बरामद की है.

दरअसल सीएसपी विश्वविद्यालय हिना खान को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शिवपुरी लिंक रोड पर स्थित होटल नीलश्री में अवैध रूप से शराब पिलाई जा रही है। उक्त सूचना पर टीम बनाकर मुखबिर के बताये होटल शिवपुरी लिंक रोड पर दबिश दी गई। पुलिस टीम को शिवपुरी लिंक रोड पर स्थित नीलश्री होटल पर 15-20 लोग शराब का सेवन करते हुए पाये गये। पुलिस द्वारा सभी पर धारा 36 आबकारी एक्ट एवं अवैध रूप से शराब का सेवन कराने वाले होटल मैनेजर पर 34 आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई है.

बाईट,,, निरंजन शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्वालियर

0 thoughts on “घरों और होटल में शराब पार्टी करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई

  1. helloI like your writing very so much proportion we keep up a correspondence extra approximately your post on AOL I need an expert in this space to unravel my problem May be that is you Taking a look forward to see you

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.