cropped-mp-samwad-1.png

सीईओ ने निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण कर लिया जायजा

0

CEO made surprise inspection of construction works

Katni; Sahara Samachaar;

मनमोहन नायक

कटनी ! विजराघवगढ़ जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत के निर्देश पर जनपद पंचायत के सीईओ द्वारा निर्माण एवं विकास कार्यों में प्रगति लाते जाने हेतु निरंतर भ्रमण कर निर्माण एजेंसी को निर्देश दिए जा रहे हैं। शुक्रवार को जनपद पंचायत विजराघवगढ़ के सीईओ ब्रतेश जैन ने ग्राम पंचायत खेरवा नंबर एक और बंजारी में प्रगतिरत निर्माण एवं विकास कार्यों का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया। विजिट के दौरान उन्होंने पुष्कर धरोहर तालाबों के प्रगतिरत अपूर्ण कार्यों को नियत समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराए जाने के निर्देश ग्राम पंचायत निर्माण एजेंसी को दिए। श्री जैन ने कहा कि निर्माण कार्यों की पूर्णता के साथ-साथ तकनीकी मानकों का पालन किया जाए ताकि कार्यों के पूर्ण होने पर जनमानस को इसका भरपूर लाभ मिल सके। उन्होंने सख्ती से कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान जनपद स्तरीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.