cropped-mp-samwad-1.png

सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार का लेप, ठेकेदार को पहुंचा रहे लाभ, अधिकारी मौन.

0

Corruption in road construction, benefits reaching the contractors, officials maintaining silence.

कटनी/ ढीमरखेड़ा / सड़क निर्माण को लेकर लापरवाही बढ़ती जा रही है

Sahara Samachaar; Katni;

जिससे लोगों को सामना परेशानी का करना पड़ रहा है शासन की राशि का बंदर बांट किया जा रहा है खंदवारा पंचायत में बनाई गईं सड़क जो कागजों में सारंगपुर तक लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई है किन्तु पुलिया की ऊंचाई सड़क से 8 फुट है और सड़क को समतल न करके कच्ची मिट्टी से पूरी तरह भराई भी नहीं की गई है रोड को भी पुलिया तक दालमिकरण नहीं किया गया अपने वारिस के दिनो में चलना दूभर है और एंबुलेंस को भी चढ़्ने में परेशानी हो जाती है ग्रामीणों का कहना है कि पुलिया बहुत ज्यादा ऊंची है सड़क को चौड़ा भी नहीं किया गया और डामर की सड़क को समतल करके पुलिया की ऊंचाई कम नहीं की गई यदि किसी साधन से या आटो रिक्शा से प्रसूति महिला को उठाकर पुलिया पार कराई जाती है आटो सवारी के साथ पुलिया पर नहीं चढ़् पाते हैं विभाग मे जंगली क्षेत्र समझ कर सड़क के नाम पर रस्म अदायगी कर दी है और सड़क पूरी सारंगपुर तक भी नहीं बनाई है ऐसा लगता जैसे मात्र ठेकेदार को फायदा पहुंचाया गया है। और बाकी पैसा विभाग में बंदरबांट हो गया है विधिवत निगरानी नहीं की गई है।
ग्रामीण बताते हैं कि सड़क निर्माण में ठीक तरह से काम नहीं किया जा रहा है जिससे आने-जाने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है सड़क से लगे अन्य गांव वालों को भी गुजरना पड़ता है लेकिन विभाग के द्वारा अपनी मन मर्जी की जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.