क्षेत्रीय विधायक उमाकांत शर्मा ने विभिन्न स्थानों का किया भ्रमण एवं अधिकारियों को दिए निर्देश.

Regional legislator Umakant Sharma issued instructions to Brahmins and officials at various locations.

अलताफ खान सिरोंज

सिरोंज! सिरोंज विधायक उमाकांत शर्मा ने रविवार को सिरोंज के विभिन्न स्थानों का भ्रमण किया सिरोंज बलेजा पेट्रोल पंप से

Umakant Sharama; Sironj; Sahara Samachaar;

लेकर छत्री नाके तक किए गए रोड निर्माण चोडी कारण का भ्रमण किया एवं दोनों और नाली बनाए जाने के आदेश दिए! साथ ही मुख्य बाजार एवं केथन डेम का भी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भ्रमण कर सुधार करने हेतु दिशा निर्देश दिए! सिरोंज के मुख्य बाजार में यातायात की समस्याओं को दूर करने के लिए अधिकारियों को हर संभव प्रयास करने को कहा!

एवं क्षेत्र वासियों से संवाद कर आशीर्वाद भी प्राप्त किया! वहीं दूसरी ओर आगामी अप्रैल, मई, जून तथा वर्तमान के जल अभाव तथा जल संकट को देखते हुए आवश्यक तैयारी हेतु अनुविभागीय अधिकारी सिरोंज हर्षल चौधरी, अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन जयेश विजयवर्गीय, अनुविभागीय अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी जे.एस. सिरोही , प्रभारी CMO रामप्रकाश साहू के साथ जल संयंत्र केंद्र एवं केथन डेम में इन्टेक वेल आदि स्थानों का निरीक्षण किया! तथा जल समस्या के निराकरण हेतु आवश्यक निर्देश दिए।
आगामी 10 दिन में केथन डेम में संचित जल उपलब्ध्ता के साथ अन्य महत्वपूर्ण जल स्त्रोतों को दुरुस्त करने के, स्वच्छ करने के, गहराई बढ़ाने के, वैकल्पिक रूप से तैयारी करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। हम आपको बता दें इस साल वर्षा सिरोंज क्षेत्र में बहुत कम मात्रा में हुई है जिसके कारण क्षेत्र में जल संकट की स्थिति बन सकती है इसी को ध्यान में रखते हुए क्षेत्रीय विधायक उमाकांत शर्मा ने महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश प्रशासनिक अधिकारियों को दिए हैं जिससे कि सिरोंज में जल संकट दूर किया जा सके

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *