cropped-mp-samwad-1.png

शहर की माधवगंज पुलिस ने दीपक सिंह सेंगर के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज किया.

0

Gwalior Police registered a Rape Case against Deepak Singh Senger.

ग्वालियर ! शहर की माधवगंज पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर उसके कथित दोस्त दीपक सिंह सेंगर के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज किया है।

Madhavganj Police Station; Gwalior; MP Police; Gwalior;

खास बात यह है कि शादी का झांसा देकर महिला का यह दोस्त दिसंबर 2011 से अब तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा। पहले तो वह अपनी छोटी बहन की शादी का हवाला देकर लव मैरिज करने से बचता रहा ।बाद में उसने महिला को साफ तौर पर बता दिया कि वह उससे शादी नहीं करेगा। इसके बाद महिला ने माधवगंज थाने पहुंचकर आरोपी दीपक सिंह सेंगर के खिलाफ बलात्कार और धमकाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। दरअसल उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ की रहने वाली 39 साल की यह महिला फिलहाल हनुमान धाम कॉलोनी 12 बीघा माधवगंज इलाके में रहती है। उसकी पहचान यहां रहने के दौरान दीपक सिंह सेंगर निवासी मुर्गी फार्म के पीछे से हुई थी। दीपक सिंह ने उसे मदद के नाते अपने विश्वास में ले लिया और उससे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने लगा। यह सिलसिला पिछले 12 सालों से चल रहा था। जब दीपक सिंह ने पिछले दिनों महिला से शादी करने से साफ तौर पर इंकार कर दिया तब उस महिला ने अपने बॉयफ्रेंड के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने दीपक सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
बाइट निरंजन शर्मा…एएसपी ग्वालियर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.