Police arrested a dozen suspects involved in gambling.
कटनी विशेष संवाददाता
कटनी, बंधी गांव, में पुलिस ने जुआ खेल रहे एक दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया, उनके पास से 1 लाख 33 हजार 500 रुपये, एक कार और जानवर का मॉस जब्त किया.
एक आरोपी फरार हो गया. सभी आरोपियों पर पुलिस ने जुआ एक्ट और वन्य प्राणी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जा चूका है है.
स्लीमनाबाद थाना प्रभारी को लापरवाही बरतने पर एसपी ने लाइन अटैच कर दिया है.
एएसपी मनोज केडिया ने बताया की बंधी गांव में जुआ खेलने की सूचना मिली थी, स्लीमनाबाद एसडीओपी अखिलेश गौर को मौके पर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया था. जहां पर दबिश के दौरान 12 आरोपी जुआ खेलते हुए मिले, एक आरोपी बल्लन तिवारी मौके से फरार हो गया. मौके पर 1,33,500 रुपए नगद राशि, एक स्विफ्ट कार, 12 मोबाइल, एयर गन के 89 बुलेट और एक फ्रीजर में वन्य प्राणी से जुड़ा हुआ मांस मिला है, जिसमें सभी आरोपियों पर जुआ एक्ट और वन्य प्राणी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.