cropped-mp-samwad-1.png

पेंडेंसी को लेकर काम किया जा रहा है, उम्मीद है कि अगले दो दिनों यह पेंडिंग सभी फाइलों का निपटारा कर दिया जाएगा। गिरजेश वर्मा, प्रभारी आरटीओ भोपाल

0

भोपाल। क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय भोपाल में पिछले कुछ माह में लगातार आरटीओ के तबादलों के कारण आवेदकों की फाइलें पेडिंग हो गई। दरअसल पहले आरटीओ संजय तिवारी का ट्रांसफर होने से कुछ समय तक फाइलें पेडिंग पड़ी रही,तो वहीं इसके बाद रंजना कुशवाहा ने जैसे-तैसे कामकाज संभाला था। लेकिन पिछले माह उनका भी ट्रांसफर हो गया। जिसके बाद विदिशा आरटीओ गिरजेश वर्मा को प्रभार दिया गया है। लेकिन कई दिनों तक उनकी आईडी नहीं बनने से फाइलों की पेडिंसी बढ़ गई। इसमें ट्रांसफर, डुप्लीकेट कार्ड, एनओसी, लोन आदि से संबंधित फाइले हैं। हालकि अब प्रभारी आरटीओ की आईडी बन गई है। इसमें सोमवार को अधिकांश पेडिंग फाइलों का पूरा कर लिया जाएगा। जिसके बाद आवेदकों का काम बहुत हद तक हो सकेगा।

लगाने पड़ रहे चक्कर

पुराने भोपाल के कमला पार्क के रहने वाले फरजान खान (परिवर्तित नाम) ने बताया कि उनकी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन रिन्यू होना है। करीब महीने भर बाद भी मेरा कार्ड नहीं आया है। मैं कई चक्कर लगा चुका हूं। सुना है अभी हाल ही में आरटीओ का भी ट्रांसफर हो गया है। पहले जो मेडम थीं मेरा उनके समय की फाइल है। अब मुझसे बोला गया है कि अगले हफ्ते तक मेरा काम पूरा होगा।

रोजाना आवेदकों की संख्या

न्यू रजिस्टेशन- 100 से अधिक

रजिस्ट्रेशन ट्रांसफर- 120 से अधिक

डुप्लीकेट कार्ड 20-25

लायसेंस पमार्नेंट- 100-150

फिटनेस – 80 से अधिक

इनका कहना है

पेंडेंसी को लेकर काम किया जा रहा है, उम्मीद है कि अगले दो दिनों यह पेंडिंग सभी फाइलों का निपटारा कर दिया जाएगा।

गिरजेश वर्मा, प्रभारी आरटीओ भोपाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.