cropped-mp-samwad-1.png

फूड पॉयजनिंग का शिकार lNIPE छात्रों से मिले केंद्रीय मंत्री सिंधिया।

0

ग्वालियर। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शुक्रवार को ग्वालियर पहुंचे, यहां उन्होंने मंगलवार को फूड पॉयजनिंग का शिकार होने के बाद अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचे महारानी लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारिरिक शिक्षण संस्थान के 100 से ज्यादा छात्रों अस्पताल पहुंचकर उनका हाल जाना है। यहां 15 छात्र भर्ती मिले हैं जिनमें एक वेंटीलेटर पर था, जबकि अधिकांश छात्रों को उपचार के बाद आराम मिलने पर अस्पताल से डिसचार्ज किया जा चुका है।छात्रों के स्वास्थ्य को लेकर अस्पताल के डॉक्टरों से जानकारी ली और बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिये केन्द्रीय मंत्री सिंधिया सभी छात्रों के परिजनों से मुलाकात की है। यहां छात्रों ने बताया कि उन्होंने पनीर खाया तभी उनकी हालत बिगड़ने लगी थी।

अस्पताल से बाहर निकलने के बाद केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि महारानी लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारिरिक शिक्षण संस्थान में इतनी संख्या में वहां पढ़ने वाले छात्रों का फूड पॉइजनिंग का शिकार हो जाना, यह कोई साधारण बात नहीं है। मामले की पूरी जांच की जा रही है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। दोषी कोई भी हो बच नहीं सकेगा। सिंधिया ने कहा कि मैंने छात्रों और उनके परिजन से बातचीत कर उनका हाल चाल जाना है। वेंटीलेटर पर जो छात्र है उसकी भी हालत में सुधार है।

ऐसे समझिए पूरा मामला

शहर के रेसकोर्स रोड स्थित महारानी लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारिरिक शिक्षण संस्थान में तीन दिन पहले मंगलवार को उस समय हड़कंप मंच गया था, जब एक सैकड़ा से अधिक छात्र-छात्राएं फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए थे। पूछताछ में छात्रों ने बताया था कि सोमवार रात को उन्होंने डिनर में सादा चपाती के साथ उनको खाने में पनीर दिया गया था। पनीर ग्रेवी वाला था। पनीर खाने के बाद छात्र अपने अपने कमरे में सो गए थे, लेकिन सोमवार-दरमियानी रात से ही छात्रों को पेट में दर्द और दस्त की शिकायत होने लगी थी। इनमें कुछ छात्रों को उल्टियां होने लगीं थी। उस समय तो यह बात सामान्य लग रही थी, लेकिन मंगलवार सुबह होते-होते हालत बद से बदतर होने लगे थे। और करीब 100 से ज्यादा छात्र-छात्राएं बुरी तरह से उल्टी दस्त से ग्रसित होने लगे थे। इसके बाद छात्र-छात्राओं को बीमार होता देख महारानी लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारिरिक शिक्षण संस्थान के अधिकारी और कर्मचारियों ने तत्काल सभी को कैंपस में बने अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन अस्पताल में बच्चों की हालत में सुधार नहीं हुआ और उनकी हालत हर मिनट बिगड़ती जा रही थी, इसके बाद इन सभी छात्रों को गंभीर हालत में जयारोग्य के हजार बिस्तर के अस्पताल में मंगलवार रात को भर्ती कराया गया था।

खाद्य विभाग चुका है सैंपल

महारानी लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारिरिक शिक्षण संस्थान के 119 छात्रों के फूड पॉयजनिंग का शिकार होकर अस्पताल में भर्ती होने खबर मिलने के बाद कॉलेज पहुंचे खाद्य विभाग के अधिकारियों ने कार्यवाही करते हुए महारानी लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारिरिक शिक्षण संस्थान की किचन से पनीर, दूध, दही घी, तेल, आटा, चावल, सलाद, मसाले सहित एक दर्जन खाद्य सामग्री के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए थे। सैंपल की जांच आने पर यह स्पष्ट हो पाएगा कि किचन में बने खाद्य पदार्थ खाने से फूड पॉइजनिंग के शिकार होकर तबीयत बिगड़ी थी या नहीं ।

पुलिस कर रही है जांच

बड़ी संख्या में छात्रों के फूड पॉयजनिंग का शिकार होकर अस्पताल में भर्ती होने की सूचना अस्पताल के डॉक्टरों और कॉलेज प्रबंधन ने पुलिस को दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल अस्पताल और कॉलेज पर पहुंच कर आवश्यक कार्यवाही करने के साथ ही मैस के प्रभारी अधिकारियों से मामले में जानकारी ली इसके बाद से मैस की किचिन स्टाफ, सुपरवाइजर व अन्य जिम्मेदार कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.