cropped-mp-samwad-1.png

सत्ता में वापसी के लिए भाजपा ले रही झूठ का सहारा: हरीश पटेल

  • हर सुख-दुःख में हमेशा रहूंगा आपके साथ
  • विधानसभा चुनाव में किये वादों पर भाजपा ने अभी तक नहीं किया अमल

सीधी / ब्यौहारी | चुनावी समर में बहुत कम दिन रह गए हैं। सभी कार्यकर्ता कमर कस लें और कांग्रेस के घोषणा पत्र को जनता के बीच ले जाएं और उन्हें विश्वास दिलाएं कि घोषणा पत्र में किये गये वादों का अक्षरसः पालन होगा। आमजन आज बेरोजगारी, महंगाई से त्रस्त है। हर वर्ग अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है,

क्योंकि जो वादे भाजपा ने विधानसभा चुनाव के दौरान किये थे, उन पर कोई क्रियान्वयन नहीं हुआ। यह बात मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव और लोक सभा प्रत्याशी कमलेश्वर पटेल के छोटे भाई हरीश पटेल ने ग्रामीण अंचल में जनसंपर्क के दौरान कही। जनसंपर्क के दौरान किसान कांग्रेस कमेटी के जिला महामंत्री हरी सिंह, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ध्यान सिंह मार्को, ब्लॉक अध्यक्ष चंद्र‌मा प्रसाद तिवारी अमझोर, वरिष्ठ अधिवक्ता ओपी शुक्ला सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव हरीश पटेल ने भाजपा पर निशाना साधते हुये कहा कि सत्ता में वापसी के लिये भाजपा झूठ का सहारा ले रही है। आदिवासी भाई-बहनों की जमीन का बिक्रय नियमों के विपरीत किया जा रहा है। यह समय है कि आप अपने मत का प्रयोग कर कांग्रेस को जितायें और भाजपा को सबक सिखायें।

पूज्य पिताजी और आपके संबंध रहे हैं मिसाल
कांग्रेस नेता हरीश पटेल ने कहा कि पूज्य पिता जी स्व. इंद्रजीत पटेल दो बार लोक सभा चुनाव लड़े, हर बार ब्यौहारी ने साथ देकर भरपूर आशीर्वाद दिया, जिसके फलस्वरूप दोनों बार इस विधानसभा से जीत कर गए। मैं आपको आश्वस्त करता हूँ कि यह परिवार आपकी सेवा में कोई कमी नहीं छोड़ेगा। हर सुख दुःख में आप हमें अपने बीच में पाएंगे। गुरुवार को हरीश पटेल ने आमडीह, छूदा, बतौड़ी, छकता रामपुर, उचेहरा सहित एकद‌र्जन से अधिक गांवों में जनसंपर्क किया ।

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.