मोहन यादव सरकार का फैसला: 1.22 लाख शिक्षकों की सैलरी में बढ़ोतरी.
मोहन यादव सरकार का बड़ा फैसला—1.22 लाख शिक्षकों की सैलरी बढ़ी
Decision of the Mohan Yadav Government: Salary Hike for 1.22 Lakh Teachers.
Special Correspondent, Richa Tiwari, Bhopal, MP Samwad News.
MP संवाद, भोपाल। मकर संक्रांति से पहले मोहन यादव सरकार ने प्रदेश के सरकारी स्कूल शिक्षकों को बड़ी राहत दी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में कार्यरत एलडीटी और यूडीटी शिक्षकों के लिए चौथे क्रमोन्नति वेतनमान को हरी झंडी दे दी गई।
सरकार ने इस फैसले के लिए 322.34 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की है, जिससे प्रदेश के करीब 1.22 लाख शिक्षक लाभान्वित होंगे। यह फैसला उन शिक्षकों के लिए खास है, जिन्होंने 35 वर्षों तक शिक्षा सेवा में अपना योगदान दिया है।
वेतन में बढ़ोतरी से बढ़ेगी राहत
चौथे क्रमोन्नति वेतनमान के लागू होने से एलडीटी शिक्षकों का ग्रेड पे 3600 से बढ़कर 4200 रुपये हो जाएगा, जबकि यूडीटी शिक्षकों का ग्रेड पे 4200 से बढ़कर लगभग 4800 रुपये होगा। इससे शिक्षकों को हर महीने हजारों रुपये अतिरिक्त मिलेंगे।
एरियर भी मिलेगा
सरकार ने वेतन बढ़ोतरी को 1 जुलाई 2023 से लागू माना है, जिससे पात्र शिक्षकों को एरियर का भी लाभ मिलेगा। कुछ शिक्षकों को करीब डेढ़ लाख रुपये तक का एरियर मिलने की संभावना है।
शिक्षकों में उम्मीद
सरकार के इस निर्णय से शिक्षकों में संतोष और उम्मीद दोनों देखी जा रही है। हालांकि, सेवानिवृत्त शिक्षकों को मिलने वाले लाभ को लेकर स्थिति स्पष्ट होने का इंतजार है। अब सभी की निगाहें स्कूल शिक्षा विभाग के नोटिफिकेशन पर टिकी हैं।