cropped-mp-samwad-1.png

स्टील जैसी ताकत, गोल्ड जैसी चमक—MP नेशनल बेंच प्रेस में छाया.

0
Madhya Pradesh athletes winning medals at National Bench Press Championship 2025-26

नेशनल बेंच प्रेस चैंपियनशिप में पदक जीतते मध्य प्रदेश के खिलाड़ी

Steel-like strength, golden brilliance — MP dominates the National Bench Press Championship.

Special Correspondent, Richa Tiwari, Bhopal, MP Samwad News.

MP संवाद, भोपाल। मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी ताकत और प्रतिभा का लोहा मनवाया है। 34वीं नेशनल क्लासिक एवं इक्विप्ड सब जूनियर, जूनियर, ओपन और मास्टर (मेंस एवं वूमेंस) बेंच प्रेस चैंपियनशिप 2025–26 में प्रदेश के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई पदक अपने नाम किए।

यह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता 7 जनवरी से 11 जनवरी 2026 तक आयोजित की गई, जिसमें देशभर के दिग्गज पावरलिफ्टर्स ने भाग लिया। इस चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने पुरुष और महिला दोनों वर्गों में बेहतरीन प्रदर्शन कर प्रदेश को गौरवान्वित किया।

पुरुष वर्ग में शानदार उपलब्धियां

  • मोहित चतुर्वेदी — सब जूनियर वर्ग में सिल्वर मेडल
  • नितिन कोहली — मास्टर-1 कैटेगरी में गोल्ड मेडल
  • देवेंद्र मिश्रा — ओपन कैटेगरी में चौथा स्थान
  • आशीष जैन — मास्टर-2 कैटेगरी में सिल्वर मेडल
  • बद्री प्रसाद शुक्ला (रेलवे से सेवानिवृत्त) — मास्टर-3 में ब्रॉन्ज मेडल
  • रवि दुबे (रेलवे, भोपाल) — पांचवां स्थान
  • अशोक दुबे — मास्टर-4 कैटेगरी में गोल्ड मेडल

महिला वर्ग में भी दिखी दमदार ताकत

  • निवेदिता देरिया — ओपन कैटेगरी में गोल्ड मेडल
  • शुभा पाठक — मास्टर-1 में ब्रॉन्ज मेडल
  • गीता चौहानब्रॉन्ज मेडल

डिसेबल्ड कैटेगरी में भी एमपी का परचम

  • आशीष बिलगैयां — डिसेबल्ड कैटेगरी में सिल्वर मेडल
    (इस वर्ग में केवल दो प्रतिभागी थे)

मेहनत, अनुशासन और जज़्बे की जीत

मध्य प्रदेश के इन जांबाज़ खिलाड़ियों की सफलता ने यह साबित कर दिया है कि प्रदेश में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। सीमित संसाधनों के बावजूद खिलाड़ियों ने कठिन अभ्यास और अनुशासन के दम पर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है।

खेल प्रेमियों और प्रशिक्षकों ने सभी पदक विजेताओं को बधाई देते हुए उम्मीद जताई है कि भविष्य में ये खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगे।

MPBenchPress #NationalBenchPress #MPPlayers #PowerliftingIndia #BenchPressChampionship #MPSports #IndianStrength #SportsNews #MPSamwad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.