कटनी में खनिज लूट का खेल: बक्साइट माफिया बेखौफ, सिस्टम मौन.
कटनी में अवैध बक्साइट भंडारण और खनन, सिस्टम की चुप्पी पर सवाल।
The Game of Mineral Plunder in Katni: Bauxite Mafia Fearless, the System Silent.
Special Correspondent, Mohan Nayak, Katni, MP Samwad News.
MP संवाद, कटनी। जिले में खनिज संपदा की लूट खुलेआम जारी है। खनिज माफिया मनमाने तरीके से उत्खनन और अवैध भंडारण कर न सिर्फ पर्यावरण को नुकसान पहुँचा रहे हैं, बल्कि सरकार को करोड़ों रुपये के राजस्व से भी वंचित कर रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि यह पूरा खेल प्रशासनिक दफ्तरों की नज़रों के सामने फल-फूल रहा है।
कलेक्ट्रेट के साए में अवैध बक्साइट का अड्डा
कटनी कलेक्ट्रेट स्थित खनिज विभाग के कार्यालय से कुछ ही दूरी पर अमकुही औद्योगिक क्षेत्र में बक्साइट का अवैध भंडारण और पिसाई धड़ल्ले से की जा रही है। मछली पालन केंद्र के सामने भारी मात्रा में बक्साइट डंप कर उसे पाउडर में बदलकर पुणे और इंदौर तक सप्लाई किया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, इस पूरे अवैध कारोबार के लिए न तो नगर निगम से एनओसी ली गई है और न ही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से सीटीओ (Consent to Operate) प्राप्त किया गया है। इसके बावजूद दिन-रात बक्साइट की पिसाई और ट्रांसपोर्टेशन जारी है।
राजनीतिक रसूख और जीएसटी चोरी के आरोप
सूत्र बताते हैं कि अंसारी बंधु राजनीतिक संरक्षण के चलते बक्साइट की पिसाई और सप्लाई बेखौफ होकर कर रहे हैं। आरोप यह भी है कि इस पूरे नेटवर्क में बड़े पैमाने पर जीएसटी चोरी की जा रही है। रात के अंधेरे में माधवनगर थाना क्षेत्र के पीछे स्थित बॉक्साइट और लेटराइट खदानों सहित अन्य इलाकों से खनिज लाकर यहाँ डंप किया जाता है।
600 करोड़ के अवैध खनन की शिकायत, टिकरिया बना हॉटस्पॉट
इधर टिकरिया क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध और एक्सेस माइनिंग का मामला सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक लगभग 600 करोड़ रुपये के अवैध खनन की शिकायत माइनिंग विभाग के सचिव स्तर तक की गई है। यह शिकायत भाजपा नेता अशोक विश्वकर्मा के परिवार से जुड़ी खनन गतिविधियों को लेकर दर्ज कराई गई है।
शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि तय सीमा से कई गुना अधिक खनन किया गया, खनन पट्टे की शर्तों को ताक पर रखकर रात के समय भारी मशीनों से खुदाई हुई और पर्यावरणीय नियमों की खुलेआम अनदेखी की गई।
ग्रामीणों का आक्रोश: जलस्तर गिरा, सड़कें टूटीं, हवा ज़हरीली
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि अवैध खनन के कारण इलाके का जलस्तर तेजी से गिरा है, सड़कें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं और धूल प्रदूषण से लोगों का जीवन नारकीय हो गया है। कई बार शिकायत के बावजूद कार्रवाई न होने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।
जांच के नाम पर औपचारिकता?
माइनिंग विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत प्राप्त हो चुकी है और तथ्यों की जांच की जा रही है। जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की बात कही गई है। वहीं, भाजपा नेता अशोक विश्वकर्मा के परिवार की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
राजनीतिक गलियारों में इस मामले को लेकर चर्चाएं तेज हैं और विपक्ष ने निष्पक्ष व उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। बड़ा सवाल यही है—क्या यह जांच भी फाइलों में ही सिमट कर रह जाएगी?
इनका कहना है
“अमकुही औद्योगिक क्षेत्र में बिना अनुमति बक्साइट का भंडारण और पिसाई नियमों के विरुद्ध है। मामले की जांच की जा रही है, दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।”
— रत्नेश दीक्षित, उप संचालक, खनिज विभाग
KatniNews #MineralMafia #BauxiteScam #IllegalMining #MPNews #MiningScam #EnvironmentalCrime #MPSamwad