80 गट्टू मौत की डोर! लुधियाना में चाइना डोर का बड़ा जखीरा पकड़ा.
80 reels of death-string seized! Huge stock of Chinese kite string caught in Ludhiana.
Special Correspondent, Vikram Saini, Ludhiana, MP Samwad News.
लुधियाना। शहर में चाइना डोर पर रोक के बावजूद “मौत की डोर” खुलेआम बिक रही है। थाना-5 पुलिस ने जवाहर नगर कैंप इलाके में बड़ी कार्रवाई करते हुए 80 गट्टू चाइना डोर बरामद की है और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह वही चाइना डोर है, जो हर साल मासूम बच्चों, राहगीरों और दोपहिया चालकों की जान ले रही है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी सुशील कुमार सोनू काउंसलर के दफ्तर के पास अवैध रूप से चाइना डोर बेच रहा था। गुप्त सूचना के बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर रेड की और मौके से भारी मात्रा में प्रतिबंधित डोर जब्त की।
चाइना डोर से हो रहे हादसों को देखते हुए प्रशासन ने इस पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया हुआ है, बावजूद इसके लालच में कुछ लोग लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 और 125 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
अब पुलिस की जांच इस बात पर केंद्रित है कि यह खतरनाक डोर कहां से लाई गई और इसके पीछे कौन-सा बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है। अधिकारियों का कहना है कि सप्लायरों तक पहुंचने के लिए जांच को और तेज किया जाएगा।
पुलिस ने जनता से सख्त अपील की है कि चाइना डोर का इस्तेमाल न करें और यदि कहीं इसकी अवैध बिक्री की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
क्योंकि एक पतंग की डोर, किसी की ज़िंदगी की आख़िरी डोर बन सकती है।