cropped-mp-samwad-1.png

किसानों की पीड़ा पर कांग्रेस का सख्त वार, शिवराज सिंह का काफिला रोका.

0
Congress Leader Sidharth Kushwaha Raises Farmers Issues in Satna

Congress takes strong stand on farmers’ plight, Shivraj Singh’s convoy stopped.

Special Correspondent, Satna, MP Samwad.

CONGRESS DISTRICT CHIEF SIDHARTH KUSHWAHA STOPPED CENTRAL AGRICULTURE MINISTER SHIVRAJ SINGH CHOUHAN’S CONVOY IN SATNA TO RAISE FARMERS’ ISSUES. FARMERS FACE DELAYS IN FERTILIZER SUPPLY, PENDING CASES, AND ADMINISTRATIVE HARASSMENT. KUSHWAHA DEMANDED IMMEDIATE ACTION, GIVING LOCAL FARMERS HOPE FOR SOLUTIONS AND POLITICAL ATTENTION TO THEIR PROBLEMS.

MP संवाद, सतना जिले में किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस जिला अध्यक्ष एवं विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने गुरुवार को बड़ा कदम उठाया। ट्रांसपोर्ट नगर के पास उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफिले को रोककर किसानों से जुड़े गंभीर मुद्दों पर चर्चा की।

कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने मंत्री को बताया कि जिले में किसानों को लगातार खाद की उपलब्धता और वितरण में समस्या झेलनी पड़ रही है। समय पर खाद नहीं मिलने से फसलों पर बुरा असर पड़ रहा है। इसके अलावा, उन्होंने किसानों पर दर्ज पुराने मुकदमों को खत्म करने और प्रशासनिक व स्थानीय स्तर पर हो रही अभद्रताओं के मुद्दे को भी उठाया।

सिद्धार्थ कुशवाहा ने कहा कि किसानों के हितों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सरकार को तत्काल ठोस कदम उठाने होंगे।

जवाब में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गंभीरता से समस्याएं सुनी और भरोसा दिलाया कि वे राज्य सरकार से चर्चा कर किसानों को न्याय दिलाने का प्रयास करेंगे।

इस पहल से स्थानीय किसानों में उम्मीद जगी है कि उनकी समस्याओं का समाधान जल्द होगा। वहीं, काफिले को रोककर सीधे केंद्रीय मंत्री से संवाद करने की रणनीति ने जिले की राजनीति में भी हलचल मचा दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.