बुनियादी सुविधा की अनदेखी, बच्चों और गर्भवती महिलाओं का जीवन खतरे में.


Neglect of Basic Facilities, Children and Pregnant Women’s Lives at Risk.
Special Correspondent, Tikamgarh, MP Samwad.
In Tikamgarh’s Dunr Mohalla, over 100 families struggle without a basic bridge over a water-filled nala. Children, pregnant women, and sick residents face daily hardships. Despite repeated complaints to officials, no action has been taken, leaving locals frustrated and worried for their safety and access to essential services.
MP संवाद, टीकमगढ़। जिले के खरगापुर नगर पालिका के वार्ड नंबर 4 के दुनर मोहल्ले में आजादी के बाद भी लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं।
यहां 100 से अधिक परिवार निवास कर रहे हैं, लेकिन दुनर नाले पर पुलिया नहीं होने के कारण लोगों को रोजमर्रा की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
बच्चे और गर्भवती महिलाएं सबसे ज्यादा प्रभावित
पुलिया न होने की वजह से:
- बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं
- बीमार लोग इलाज के लिए मुश्किल में हैं
- गर्भवती महिलाओं को प्रसव के दौरान चारपाई पर ले जाना पड़ता है
रोजमर्रा की जिंदगी भी प्रभावित
वार्डवासी रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करने में भी परेशान हैं:
- खाने-पीने का सामान नहीं पहुँच पा रहा
- आटा चक्की तक जाना दूभर हो गया
इसके बावजूद, नगर पालिका, सीएमओ, कलेक्टर और एसडीएम को कई बार आवेदन देने के बाद भी कोई स्थायी कार्रवाई नहीं हुई।
नाला बना सबसे बड़ी समस्या
इस बस्ती का नाला लोगों की सबसे बड़ी समस्या बन चुका है। पानी भरे रहने के कारण लोगों को रोजाना 3-4 फीट पानी पार करना पड़ता है।
- स्कूल जाने वाले बच्चों की सुरक्षा सबसे ज्यादा खतरे में
- परिजन हर दिन बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित