15 साल से चल रहा मिड-डे मील घोटाला – पंचायत ने खोला भ्रष्टाचार का राज़.
Mid-Day Meal Scam Running for 15 Years – Panchayat Exposes the Truth of Corruption.
Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
A 15-year-long mid-day meal scam has surfaced in Katni’s Pahadi Nivar government school. Panchayat alleged rule violations by the self-help group, depriving children of food and nutrition. Despite repeated complaints, officials failed to act due to political influence. Villagers demand contract cancellation and a fair investigation into corruption and negligence.
MP संवाद, कटनी जिले के ग्राम पहाड़ी निवार स्थित शासकीय मिडिल स्कूल में मध्यान भोजन (Mid-Day Meal) में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं उजागर हुई हैं। पंचायत प्रतिनिधियों ने आरोप लगाया है कि गणतंत्र दिवस (26 जनवरी 2023) को विशेष भोज के बजाय कुछ बच्चों को भोजन मिला और कई बच्चे भूखे रह गए।
गगन स्व सहायता समूह पर 15 साल का आरोप
ग्राम पंचायत का कहना है कि गगन स्व सहायता समूह पिछले 15 वर्षों से मनमानी कर रहा है और शासन द्वारा तय नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहा है। पंचायत का आरोप है कि समूह संचालिका के पिता बृजमोहन दुबे के राजनीतिक प्रभाव के कारण अधिकारियों ने कभी कठोर कार्रवाई नहीं की।
शिकायतें अनसुनी, अधिकारी निष्क्रिय
सरपंच अर्चना पटेल और पंचायत के पंचों ने 30 जनवरी 2023 को जिला पंचायत में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन अधिकारियों ने कोई कदम नहीं उठाया। 2 सितंबर 2025 को दोबारा शिकायत दर्ज की गई, जिसमें दोहराया गया कि प्रशासनिक लापरवाही के कारण बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण से खिलवाड़ हो रहा है।
पंचायत की मांग – अनुबंध निरस्त हो, जांच हो निष्पक्ष
ग्राम पंचायत ने शासन से मांग की है कि गगन स्व सहायता समूह का अनुबंध तत्काल निरस्त किया जाए और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए। ग्रामीणों का कहना है कि भ्रष्टाचार और उदासीनता ने बच्चों के अधिकारों को गंभीर खतरे में डाल दिया है।