2 पन्ने 4000, 2500 ईंटें 1.25 लाख – पंचायत की नई लूटकथा.
2 Pages for ₹4000, 2500 Bricks for ₹1.25 Lakh – The New Loot Story of Panchayat.
Special Correspondent, Shahdol, MP Samwad.
In Shahdol’s Bhatia Gram Panchayat, shocking corruption surfaced as ₹4,000 was billed for just two photocopy pages and ₹1.25 lakh for 2,500 bricks. Despite clear discrepancies, the bills were passed and paid. After viral exposure, the Collector ordered an investigation, raising questions on repeated scams in local panchayats.
MP संवाद, शहडोल जिले के बुढ़ार जनपद की भटिया ग्राम पंचायत से एक नया घोटाला सामने आया है। वायरल बिल के मुताबिक, 2500 ईंटों का मूल्य 1 लाख 25 हजार रुपये दर्शाया गया है। बड़ी बात यह है कि यह बिल पास भी कर लिया गया और भुगतान भी हो गया।
फोटोकॉपी और ईंट का गजब खेल
यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले कुदरी ग्राम पंचायत में मात्र 2 पन्नों की फोटोकॉपी के लिए 4 हजार रुपये का बिल पास किया गया था। वहीं स्कूल पेंट घोटाला और ड्राई फ्रूट घोटाला भी शहडोल में सुर्खियां बटोर चुके हैं।
बिल पर सरपंच-सचिव की मुहर
ईंट खरीदी का यह बिल ग्राम परिबाहरा निवासी चेतन प्रसाद कुशवाहा का है। बिल आंगनबाड़ी भवन की बाउंड्रीवॉल निर्माण के लिए दिया गया और इस पर भटिया गांव के सरपंच व सचिव ने बाकायदा हस्ताक्षर किए हैं।
प्रशासन ने जांच बैठाई
लगातार घोटालों के सामने आने पर कलेक्टर केदार सिंह ने मामले की जांच के आदेश दिए। उनका कहना है कि स्थानीय स्तर पर 1000 ईंटें 6-7 हजार रुपये में मिल जाती हैं। संभव है कि बिल में शून्य लिखने की त्रुटि हुई हो, लेकिन सवाल यह है कि सचिव और सरपंच ने इस गलती को क्यों पास किया? साथ ही 2 पन्नों की फोटोकॉपी के लिए 4000 रुपये का बिल कैसे बना?