खाद कालाबाजारी का वीडियो वायरल, सतना में प्रबंधक सस्पेंड.
Video of Fertilizer Black Marketing Goes Viral, Manager Suspended in Satna.
Special Correspondent, Satma, MP Samwad.
A viral video exposing fertilizer black marketing in Satna’s Bardi Cooperative Society created a stir among farmers. Over 250 fertilizer sacks were found stocked illegally at the manager’s house. Following outrage, the manager was suspended, and notices were issued to other responsible officials, sparking demands for strict action.
MP संवाद, सतना। सतना जिले के रामपुर बाघेलान विकासखंड के बरती गांव की सेवा सहकारी समिति में खाद की कालाबाजारी का मामला उजागर हुआ है। एक वीडियो वायरल होने के बाद किसानों में आक्रोश फैल गया, जिसमें समिति की खाद सीधे प्रबंधक के घर पहुंचाई गई।
वीडियो वायरल, किसानों का गुस्सा फूटा
बरती समिति के प्रबंधक पर आरोप है कि उसने करीब 250 बोरी खाद अपने घर में स्टॉक कर ली, जबकि समिति में किसानों को खाद नहीं मिल रही थी।
ग्रामीणों ने सवाल उठाया कि—
- जब समिति में खाद नहीं थी, तो इतना बड़ा स्टॉक प्रबंधक के घर कैसे पहुंचा?
- क्या खाद छुपाकर नजदीकी लोगों को बांटने की साजिश थी?
किसानों ने प्रशासन से जांच की मांग की और चेतावनी दी कि कार्रवाई न हुई तो आंदोलन करेंगे।
प्रबंधक निलंबित, अन्य पर नोटिस
मामला गंभीर मानते हुए जिम्मेदार अधिकारियों ने कार्रवाई की।
- बरती समिति प्रबंधक को निलंबित कर दिया गया।
- चूंद समिति प्रबंधक गोपिका प्रसाद पांडेय और अबेर समिति प्रभारी भूपेंद्र सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
खाद घर पर क्यों पहुंची?
सहकारी बैंक प्रबंधक के.के. द्विवेदी ने सफाई देते हुए कहा कि आवंटन के समय बारिश होने के कारण खाद को सुरक्षित रखने के लिए पंचनामा बनाकर घर ले जाया गया था। हालांकि, उन्होंने माना कि प्रक्रिया अपनाने से पहले न कृषि विभाग और न वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई। यही नियम उल्लंघन निलंबन का कारण बना।