बाघिन की मौत या सिस्टम की हत्या? कांग्रेस विधायकों का हल्ला बोल.


Tigress’s Death or System’s Murder? Congress MLAs Raise an Uproar.
Sharad Dhaneshwar, Special Correspondent, Balaghat, MP Samwad.
THE MYSTERIOUS DEATH OF A TIGRESS IN BALAGHAT’S FOREST SPARKS POLITICAL STORM. CONGRESS MLAS DEMAND SUSPENSION OF OFFICIALS FOR NEGLIGENCE. NO PROGRESS IN HUNTING CASE EVEN AFTER A MONTH, RAISING QUESTIONS ON FOREST DEPARTMENT’S FUNCTIONING AND ACCOUNTABILITY.
MP संवाद, बालाघाट के लालबर्रा रेंज में मृत पाई गई बाघिन की मौत का रहस्य अब भी गहराता जा रहा है। स्टेट टाइगर फोर्स द्वारा की जा रही जांच को एक सप्ताह से अधिक हो गया, लेकिन अब तक न तो कोई शिकारी पकड़ा गया, और न ही किसी जिम्मेदार अधिकारी पर सख्त कार्रवाई हुई है।
एसडीओ पर गाज तय, डीएफओ पर भी लटक रही तलवार
मंत्रालय सूत्रों के अनुसार, एसडीओ बीआर सिरसम के निलंबन की फाइल मंत्रालय में मूव कर रही है। वहीं दक्षिण बालाघाट के डीएफओ अधर गुप्ता को हटाने का प्रस्ताव भी विचाराधीन है। संभावना है कि जल्द ही उन पर भी सख्त कार्रवाई हो सकती है।
विधायक की चिट्ठी से बढ़ा दबाव, कांग्रेस हमलावर
कांग्रेस विधायक अनुभा मुंजारे ने सोमवार को अपर मुख्य सचिव वन अशोक वर्णवाल से मुलाकात की और डीएफओ अधर गुप्ता पर दंडात्मक कार्रवाई की मांग को दोहराया। बाघिन की संदिग्ध मौत और उसके अवैध तरीके से अंतिम संस्कार को लेकर वे लगातार विधानसभा और मंत्रालय में सवाल उठा रही हैं।
डीएफओ अधर गुप्ता पर पुराने आरोप भी उछले
विधायक मुंजारे ने गुप्ता की पूर्व पोस्टिंग शहडोल में तत्कालीन संभागायुक्त राजीव शर्मा की रिपोर्ट का हवाला दिया, जिसमें डीएफओ पर मद्यपान की आदत और फील्ड में सहयोग न करने के गंभीर आरोप लगाए गए थे।
कांग्रेस विधायकों की एकजुट मांग: तत्काल हटाएं डीएफओ
मंगलवार को कांग्रेस विधायक संजय उइके, विक्की पटेल, मधु भगत और शत्रुघ्न असाटी ने भी मुंजारे के नेतृत्व में डीएफओ अधर गुप्ता को दक्षिण वन मंडल से हटाने की संगठित मांग उठाई।
एसीएस पर सवाल: हाथियों पर एक्शन, बाघिन पर चुप्पी?
जंगल महकमे में यह चर्चा गर्म है कि बांधवगढ़ में हाथियों की मौत पर तुरंत कार्रवाई करने वाले एसीएस अशोक वर्णवाल, बालाघाट की बाघिन की संदिग्ध मौत पर अब तक चुप क्यों हैं? क्या डीएफओ अधर गुप्ता को कोई विशेष संरक्षण मिल रहा है?