cropped-mp-samwad-1.png

20 दिन की बारिश में बिखर गया करोड़ों का पुल, ग्रामीण बेहाल.

0
Collapsed bridge in Mauganj cutting off villages after heavy rain under PMGSY project, highlighting corruption in construction quality

Crores-Worth Bridge Collapses in 20 Days of Rain, Villagers in Distress.

Special Correspondent, Mauganj, MP Samwad.

A newly built bridge in Mauganj, costing crores under the PMGSY, collapsed after just 20 days of rain, leaving dozens of villages cut off. School children, patients, and pregnant women are stranded without access to hospitals or basic supplies, exposing alleged corruption in construction quality.

MP संवाद, मऊगंज, महज तीन साल पहले प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बना पुल 20 दिन की बारिश भी नहीं झेल पाया और बह गया। यह पुल दर्जनों गांवों को जोड़ने वाला एकमात्र मार्ग था। अब हालात ऐसे हैं कि बच्चे, बुजुर्ग और मरीज गांव में फंसे हैं, जबकि मदद के लिए कोई आगे नहीं आ रहा।


गांव मुख्य मार्ग से कटा, बच्चों की पढ़ाई ठप

देवतालाब तहसील के ग्राम पंचायत शुकुल गांव के कटरा खुर्द में तीन साल पहले बना पुल बारिश में ढहने के बाद से गांव मुख्य मार्ग से कटा है। बच्चे पिछले एक महीने से स्कूल नहीं जा पा रहे। बुजुर्ग पानी के किनारे छड़ी के सहारे खड़े रहते हैं, और बच्चे बैग लेकर नदी पार करने की बाट जोहते हैं।


बीमार मरीज अस्पताल तक नहीं पहुंच पा रहे

गांव में हालात इतने गंभीर हैं कि डायलिसिस मरीज की मौत हो चुकी है क्योंकि वह अस्पताल नहीं पहुंच सका। हार्ट के मरीज भी फंसे हुए हैं। गर्भवती महिलाओं और छोटे बच्चों की जरूरी सप्लाई पूरी तरह ठप है।


बच्चों की वीडियो अपील, प्रशासन मौन

गांव के बच्चे वीडियो बनाकर प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। लोग बेबस हैं और रोजमर्रा की जिंदगी ठप हो गई है।


भ्रष्टाचार की पोल खोलता पुल

करीब करोड़ों रुपये खर्च कर बनाया गया यह पुल अब भ्रष्टाचार की निशानी बन गया है। निर्माण के दौरान नियमों की अनदेखी और घटिया सामग्री के इस्तेमाल की आशंका लोगों में आक्रोश फैला रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.