cropped-mp-samwad-1.png

3 लाख 32 हजार के कर्ज में डूबी मध्य प्रदेश सरकार-अनुमा आचार्य।

0

ग्वालियर। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता ने प्रदेश की शिवराज सरकार पर बड़े गंभीर आरोप लगाते हुए तीखा हमला बोला।कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व विंग कमांडर अनुमा आचार्य ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने 19 घोषणाएं की हैं। इन आधी अधूरी घोषणाओं का खामियाजा प्रदेश को भुगतना पड़ रहा है। प्रदेश की शिवराज सरकार में प्रदेश शासन पर तीन लाख बत्तीस हजार करोड़ रुपए का कर्ज है। मप्र में महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से जनता त्रस्त है और प्रदेश में अपराध का ग्राफ भी लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक बुकलेट जारी की है जिस पर 250 घोटाले है यह घोटाले सीएजी की रिपोर्ट में लिखे हैं जिनका अध्ययन कोई भी कर सकता है।

पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि अपने को महिलाओं के लिए अग्रणी कहने वाली सरकार में

महिला सशक्तिकरण कहीं दिखाई नहीं दे रहा है। लाड़ली बहनों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।

पूछे जाने पर कि जब आप कर्ज में सरकार बता रहीं है और कांग्रेस की सरकार आने पर क्या कांग्रेस बहनों

को 1500 रुपए की जो घोषणा की है देगी के जबाब में अनुमा आचार्य ने कहा कि उनकी महिलाओं के लिए लाई गई सम्मान योजनाए राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सफल रही है। इसलिए उन्हें यहां भी उसी प्रकार से लागू किया जायेगा

उन्होंने कहा कि ग्वालियर में चंबल से पानी लाने की बात वह स्वयं जब से सुन रही है तब महाराजपुरा एयरफोर्स स्टेशन पर पदस्थ थी लेकिन आज तक चंबल से ग्वालियर को पानी लाने की योजना की शुभारंभ तक नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि अमृत योजना हो या स्मार्ट सिटी योजना सभी में भ्रष्टाचार हुआ है हां एक सड़क जरूर स्मार्ट हुई है।

उन्होंने कहा कि ग्वालियर चंबल में विकास थम गया है। भाजपा सरकार में कोई नया उद्योग नहीं लगा है। बल्की ग्वालियर, बामौर और मालनपुर के कई बड़े-बड़े उद्योग बंद हो गये हैं।जिसके कारण बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार हो गये हैं। उन्होंने जीआई टैग की बात की थी लेकिन वह भी आज तक किसानों के धान को नहीं मिला। उन्होंने कहा कि 20 सालों में भाजपा सरकार ने केवल भ्रष्टाचार किया है। शिवराज सिंह को एडमिनिस्ट्रेशन आता नहीं है वह केवल योजनाओं की घोषणा करते हैं उसे पूरी नहीं करते। उन्होने दो बार रोप वे का शिलान्यास किया लेकिन दो दशक में उसकी नींव तक नहीं रख पाई । उन्होंने कहा कि 2014 से पहले फर्जी पोस्ट मोबाइल के माध्यम से की गुजरात का माडल हमे दिखाया और भाजपा को वोट दिया लेकिन गुजरात मॉडल खोखला साबित हुआ।

ग्वालियर चंबल संभाग राजनीति का प्रमुख केन्द्र रहने और भाजपा के बड़े नेताओं के लगातार दौरे के बारे में पूछे प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है उनके भी बडे नेता ग्वालियर आयेंगे इससे पहले महासचिव प्रियंका गांधी डेढ़ माह पूर्व आई थी। पत्रकार वार्ता में विधायक डा सतीश सिंह सिकरवार, शहर जिलाध्यक्ष डा देवेन्द्र शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता आरपी सिंह, राम पांडे, संभागीय प्रवक्ता धर्मेन्द्र शर्मा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.