हाट बाजार, बाजार कम खंडहर ज्यादा, 6 करोड़ रुपये खर्च कर सरकार ने बनाए थे ‘हाट’
सतना, पंचायतों के लिए 6 करोड़ रुपये खर्च कर सरकार ने बनाए थे ‘हाट’, अब लग चुकी है इनकी ‘वाट’ सतना जिले (Satna District) में 2013-14 में 615 लाख यानी 6.15 करोड़ रुपये की लागत से हाट बाजार (Haat Bazar) बनाया गया था. इसका मकसद था कि पंचायतों को राजस्व (Panchayat) के मामले में आत्मनिर्भर बनाया जाए. गांव में बाजार उपलब्ध कराकर पंचायतों की आय बढ़ाई जाए, लेकिन हुआ इसके ठीक उल्टा. हाट बाजार, बाजार कम खंडहर ज्यादा नजर आने लगे.
Source-NDTV