logo mp

साजिश के तहत बुआ के बेटे का कराया दो करोड़ का बीमा और उतार दिया मौत के घाट। बीमा के पैसे ले पाता, इससे पहले पुलिस ने कर दिया मामले का पर्दाफाश।

IMG_20231101_195000

ग्वालियर।  ग्वालियर में एक युवक ने पहले अपनी बुआ के बेटे का करीब 2 करोड़ का बीमा करवाया उसके बाद फिर उसे साजिश रच कर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ममेरा भाई  पॉलिसी के रुपए ले पता उससे पहले ही उसकी साजिश का भंडाफोड़ हो गया, पुलिस ने इस मामले की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी ममेरे भाई और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=g9e-wk6M8Ng[/embedyt]

दरअसल 19 अक्टूबर की सुबह ग्वालियर के आंतरी थाना क्षेत्र के जंगल में एक अज्ञात लाश मिली थी पुलिस ने जब इस मामले की जांच की तो मृतक की शिनाख्त ग्वालियर के मुरार निवासी जगदीश जाटव के रूप में हुई। पीएम रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि जगदीश का किसी ने धारदार हथियार से वार कर हत्या की है।  पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की और आरोपी के ऊपर 10 हज़ार रुपए का इनाम घोषित कर दिया। जांच के दौरान पुलिस ने यह पाया कि जगदीश की हत्या से पहले मोबाइल पर एक नंबर से करीब नौ बार बातचीत हुई है।  जब पुलिस ने इस मोबाइल की डिटेल निकाली तो यह मोबाइल नंबर डबरा निवासी अरविंद उर्फ अशोक जाटव का था।  पूछताछ में खुलासा हुआ कि अरविंद नाम का शख्स मृतक जगदीश का बुआ का बेटा है। पुलिस ने अरविंद को दबोच कर पूछताछ की तो पहले वह गुमराह करता रहा लेकिन पुलिस की शक्ति के आगे वह टूट गया और उसने अपने गुनाह की कहानी पुलिस के सामने बयां कर दी।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=oQsVT8c4Yl0[/embedyt]

आरोपी अरविंद ने मृतक जगदीश के नाम पर एक करोड़ और एक मोटरसाइकिल फाइनेंस कराई। इसके साथ ही आरोपियों ने जगदीश के नाम पर दो बैंक और एक निजी कंपनी में करीब एक करोड़ 90 लाख रुपए का बीमा कराया। 18 अक्टूबर की रात  आरोपी अरविंद जाटव अपने साथी अमर के साथ मिलकर जगदीश के पास पहुंचा। दोनों ने जगदीश का अपहरण किया और आंतरी के जंगल मे ले गए फिर नशीली गोलियां खिलाने के बाद हथौड़े से वार कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस हत्या मामले में बीमा कम्पनी एजेंट की भूमिका की भी पड़ताल कर रही हैं।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=7OC5NPfIOXM[/embedyt]

मामले की जानकारी देते हुए ssp ग्वालियर राजेश सिंह चंदेल

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.