logo mp

लोकायुक्त रीवा की बड़ी ट्रैप कार्यवाही

0

ट्रेप दिनाक 28.09.2023

नाम आवेदक- श्री अहमद शाह पिता मो0 गौस निवासी वार्ड क्रमांक 27 ईदगाह के सामने बुढार रोड शहडोल(म०प्र०)

आरोपी – 1- श्री मग्घू बैगा, सरपंच ग्राम पंचायत मैकी जनपद पंचायत सोहागपुर जिला शहडोल

2- मो० सलीम पत्नी राबिया पंच ग्राम पंचायत मैकी जनपद पंचायत सोहागपुर जिला शहडोल

ट्रेप रिश्वत राशि -₹50,000 रुपए

घटना स्थल – पांडव नगर तिराहा स्थित चाय की दुकान शहडोल

कार्य का विवरण -ग्राम पंचायत मैकी में आवेदक द्वारा स्टाफ डैम का निर्माण कराया जाने हेतु मैटेरियल सप्लाई किया गया था स्टाफ डैम का निर्माण करने की अनुमति देने के एवज में 1,00,000 रुपए रिश्वत की मांग की गई थी आवेदक द्वारा कम करने के निवेदन पर 80,000 रुपए रिश्वत की मांग की गई, जिसमें से 50,000 रुपए रिश्वत लेते आज आरोपी सरपंच मग्घू बैगा एवं पंच राबिया के पति सलीम को रंगे हाथ ट्रेप किया गया है

ट्रेपकर्ता अधिकारी श्री प्रवीण सिंह परिहार उप पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त कार्यालय रीवा

ट्रेप दल के सदस्य – श्री प्रवीण सिंह परिहार उप पुलिस अधीक्षक, सहित 12 सदस्यीय टीम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.