cropped-mp-samwad-1.png

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बोले- मैं रिटायर होने वाला नहीं, अपने जीवन की आखिरी सांस तक आपके साथ खड़ा हूं। भाजपा के पास केवल धनबल है, हमारे पास जनबल है- नकुलनाथ

IMG-20231213-WA0026

छिन्दवाड़ा। जिले के संतरांचल क्षेत्र और महाराष्ट्र राज्य से मध्य प्रदेश के दो प्रमुख प्रवेश द्वार सौंसर-पांढुर्ना में मिली कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत पर दोनों ही विधानसभाओं में आयोजित ऐतिहासिक जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ ने उपस्थित होकर समस्त मतदाताओं, आम नागरिकों एवं कार्यकर्ताओं का हृदय से आभार माना।

 

 

 

सौंसर में आयोजित धन्यवाद सभा को सम्बोधित करते हुये श्री कमलनाथ ने कहा कि 44 साल पहले मेरे राजनैतिक जीवन की शुरुआत सौंसर से ही हुई थी। तब से हमारे अटूट सम्बंध है और यह सम्बंध चुनावी नहीं है आपने मुझे भरपूर प्यार, बल और शक्ति दी, आपकी इसी ताकत ने मुझे हमेशा कुछ नया करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि-चुनाव परिणामों के बाद अब भाजपा फिर से बड़ी-बड़ी बातें करेगी। अब हमें देखना है कि बिजली का बिल कितना आयेगा, फसलों के क्या भाव मिलेंगे और किसानों के साथ कितना न्याय होगा और मध्य प्रदेश में कितना निवेश आयेगा।

 

 

 

प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि व्यक्ति को रोजगार और उसकी क्रय शक्ति आर्थिक गतिविधि बढ़ने से होती है। सौंसर इसका उदाहरण है 6 हजार किमी की सड़कों का निर्माण व रेमण्ड सहित अन्य इकाइयों से स्थानीय रोजगार बढ़ा, निवेश आया और निवेश तब आता है जब विश्वास होता है परन्तु वर्तमान में निवेश म.प्र. के लिये एक चुनौती है उन्होंने स्पष्ट कहा कि मंदिर-मस्जिद जाने से बेरोजगारी दूर नहीं होती, इसके लिये योजनायें होनी चाहिये और बेरोजगारी तब दूर होगी जब निवेश आयेगा।

 

 

 

मंचासीन सदस्यों को सम्बोधित करने के उपरांत श्री कमलनाथ ने पूरे जोश, उत्साह और आत्म विश्वास से कहा कि कांग्रेस को ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले तो मेरे सामने बैठे हैं ये जीत इन्हीं के प्यार और विश्वास का परिणाम है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के अन्य जिले के लोग छिन्दवाड़ा देखने आते हैं, मैंने अपने छिन्दवाड़ा के नव निर्माण में ना अपना स्वास्थ्य देखा और न ही अपना परिवार देखा और मैं आज भी यह कहता हूं कि मैं रिटायर होने वाला नहीं मैं अपने जीवन की आखिरी सांस तक आपके साथ खड़ा हूं।

 

 

 

इस अवसर पर जिले के युवा सांसद नकुलनाथ ने अपने जोशीले अंदाज में कहा कि मैं कांग्रेस के प्रत्येक कार्यकर्ता का दिल से आभार मानता हूं जिनकी मेहनत रंग लाई और हम सातों की सात सीट जीते उन्होंने सौंसर में अपने प्रचार अभियान को लेकर कहा कि मैंने पूर्व में ही विजय चौरे जी से कहा था कि विजय की विजय निश्चित है और आज फिर से विधायक सौंसर से है, सांसद और प्रदेश अध्यक्ष भी सौंसर के वोटर है। उन्होंने आगे कहा कि अब तीन माह बाद लोकसभा के चुनाव है और हमें इसी जोश और जुनून के साथ लोकसभा में जीत हासिल कर छिन्दवाड़ा और सौंसर का झण्डा दिल्ली में लहराना है।

 

 

 

पांढुर्ना में आयोजित ऐतिहासिक सभा को सम्बोधित करते हुये श्री कमलनाथ ने कहा कि आपने कांग्रेस की रीति और नीति का परिचय देते हुये एक इतिहास बनाया है और जीत का यह इतिहास बरसों बरस तक याद रखा जायेगा, परन्तु अब आने वाले समय में हमारी असली अग्नि परीक्षा है जिसके लिये हमें अभी से तैयार होना होगा। श्री कमलनाथ ने इस अवसर पर पुराने दिनों और पुराने चेहरों को याद करते हुये कहा कि हमने पांढुर्ना की कच्ची गलियां  देखी है। ना सड़कें थी ना ही ग्रामीण सड़क, छिन्दवाड़ा की पहचान नहीं थी परन्तु हमने मिलकर धीरे-धीरे यह कठिन रास्ता पार किया। उन्होंने कहा कि मुझे अभी भी सर्वाधिक चिन्ता युवाओं की है कि इनका भविष्य क्या होगा क्यूंकि हमारे युवा ही पांढुर्ना-छिन्दवाड़ा और प्रदेश का भविष्य है।

 

 

 

इस अवसर पर अपने चित परिचित अंदाज में सांसद नकुलनाथ ने सभी का आभार और धन्यवाद प्रेषित करते हुये कहा कि मैंने भाई निलेश को पहले ही कहा था कि कांग्रेस का बैंड बजाने की बात करने वाले जान लें कि बैंड तो बजेगा लेकिन निलेश की जीत का बजेगा और पांढुर्ना की जनता ने ना केवल ऐसे बडबोलों का बैंड बजाया बल्कि उन्हें विदा भी कर दिया है। सांसद नकुलनाथ ने आगे कहा कि हमें तीन माह बाद फिर से लोकसभा की चुनौती का सामना करना है। भाजपा के पास धनबल है परन्तु हमारे पास जनबल है और हम मिलकर फिर से विजय का परचम लहरायेंगे।

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.