Saharashree merged into Panchatattva.
लखनऊ में हुआ अंतिम संस्कार, पोते ने दी मुखाग्नि।
कई दिग्गज नेता, अभिनेता पहुंचे अंतिम दर्शन करने।
संतोष सिंह तोमर
लखनऊ। सहारा प्रमुख सहाराश्री सुब्रत रॉय का अंतिम संस्कार आज शाम बैकुंठधाम में हुआ और वह पंचतत्व में विलीन हो गए। उनके दो पौत्रों ने उनको मुखाग्नि दी। इस मौके पर शमशान घाट पर मौजूद रहे सभी लोग नाम आंखों से सहाराश्री को अंतिम प्रणाम करते नजर आए। सहारा इंडिया परिवार के कर्मचारी उनको ‘सहारा प्रणाम’ कर रहे थे और ‘सहाराश्री अमर रहे’ के नारे लगा रहे थे और भारी मन से खुद से दूर होते अपने अभिभावक को देख रहे थे। सुब्रत रॉय को प्लेटफार्म नंबर 8 पर मुखाग्नि दी गई। सहारा परिवार के लिए प्लेटफॉर्म 7 से लेकर 9 तक को रिजर्व रखा गया था और पूरे बैकुंठ धाम को फूलों से सजाया गया था। घाट पर सहाराश्री परिवार के लोगों के लिए पार्किंग आरक्षित कर दी गई थी।
सहारा इंडिया परिवार की ओर से इस सम्बंध में बताया गया कि सहाराश्री सुब्रत रॉय की अंतिम यात्रा गोमती नगर में सहारा शहर से होकर अंबेडकर चौराहा, गांधी सेतु होते हुए 1090 चौराहे से बैकुंठधाम पहुंची। मालूम हो कि 14 नवम्बर को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में सहाराश्री का निधन हो गया था। उन्होंने 75 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली। सहारा श्री के निधन के बाद से ही उनके करीब रहे फिल्म अभिनेता, सिंगर, डायरेक्टर, नेता, मंत्री आदि वीआईपी लगातार श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे। घाट पर भी यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सहित नेता अभिनेताओं के साथ ही सहारा इंडिया परिवार के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
दाह संस्कार में नहीं पहुंचे बेटे, पोते ने दी मुखाग्नि
मुंबई से चार्टर प्लेन से सुब्रत राय का पार्थिव शरीर शाम 4.20 बजे अमौसी एयरपोर्ट पर लाया गया था। सुब्रत राय का पार्थिव शरीर सहारा शहर पहुंचते ही मित्र व कर्मियों ने सहारा श्री अमर रहे के नारे भी लगाए गए थे। पार्थिव शरीर को लेने के लिऐ पत्नी सपना राय, भाई जयब्रत राय, बहन कुमकुम राय चौधरी, बहु रिचा और चांदनी राय के साथ ही परिवार के अन्य सदस्य व दोस्त पहुंचे थे। जबकि सुब्रतो राय सहारा के दाह संस्कार के दौरान उनके दोनों बेटे सुशांतो और सीमांतो मौजूद नहीं थे। ऐसे में राय की चिता को उनके 16 वर्षीय पोते हिमांक ने मुखाग्नि दी।
कई दिग्गजों ने सहाराश्री को दी अंतिम श्रद्धांजलि
बुधवार की शाम को 5 बजे जैसे ही सहारा शहर में सहाराश्री का पार्थिव शरीर लाया गया था, उसी के बाद से श्रद्धांजलि देने के लिए दिग्गज पहुंचने लगे। गुरुवार को सुबह से ही खेल जगत से लेकर फिल्मी जगत और राजनीति क्षेत्र से जुड़े दिग्गज सहाराश्री के अंतिम दर्शन को पहुंचे। सुबह ही हॉकी खिलाड़ी और भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान धनराज पिल्ले श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे तो वहीं राज्य सभा सदस्य दिनेश शर्मा, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, मंत्री नितिन अग्रवाल, पूर्व मुख्यमंत्री व सपा प्रमुख अखिलेश यादव, सांसद नरेश अग्रवाल, सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम, पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव, प्रमोद तिवारी, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर, कांग्रेस विधान मंडल की नेता आराधना मिश्र, पूर्व मंत्री अम्मार रिजवी, मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली, गायक सोनू निगम और लखनऊ मेयर सुषमा खरकवाल, लखनऊ में सिटी मांटेसरी स्कूल के फाउंडर जगदीश गांधी, फिल्म अभिनेता राज बब्बर की बेटी जूही बब्बर, बीबीडी के विराज दास, फिल्म निर्माता बोनी कपूर, अभिनेत्री गुल पनाग, गायिका सपना मुखर्जी, परसेप्ट लिमिटेड के संस्थापक हरिंद्र सिंह आदि ने सहारा शहर पहुंचकर सहाराश्री को श्रद्धांजलि दी।
सीएम योगी समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत राय के निधन पर दुख जताया था।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत राय का निधन अत्यंत दुःखद है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें तथा शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति दें. ॐ शांति।’
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भी ‘एक्स’ पर लिखा, ‘सहारा श्री सुब्रत राय जी का निधन उत्तर प्रदेश और देश के लिए भावनात्मक क्षति है। वह एक अत्यंत सफल व्यवसायी होने के साथ-साथ संवेदनशील एवं विशाल हृदय वाले व्यक्ति थे जिन्होंने अनगिनत लोगों की सहायता की और उनका सहारा बने। भावभीनी श्रद्धांजलि।’