चुनाव में पेंडिंग तहसील दफ्तरों के डेढ़ हजार केस निपटेंगे.

In the elections, approximately 2,000 pending cases from tehsil offices will be resolved.

भोपाल। जिले में विधानसभा चुनाव के चलते सभी आठ तहसीलों में पिछले डेढ़ महीने से काम ठप हो गए थे।

इसी के चलते सीमांकन, नामांतरण, जाति, मूलनिवासी, राशन कार्ड सहित जमीन संबंधी लगभग डेढ़ हजार प्रकरण लंबित हो गए हैं। यह केस चुनाव के दौरान लंबित हो गए थे। ऐसे में कलेक्टर आशीष सिंह ने सोमवार को बैठक लेते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जल्द से जल्द लंबित मामलों का निराकरण किया जाए। कलेक्टर ने विकसित भारत संकल्प यात्रा संबंधी तैयारियों को लेकर भी सभी विभाग के अधिकारियों से चर्चा की।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि विभाग अपनी तैयारियां पूरी कर लें। इस दौरान शिविर लगाकर लक्षित और पात्र लाभार्थियों को आवश्यक सेवाएं सुलभ कराएं। बैरसिया, गोविंदपुरा, कोलार, हुजूर, टीटीनगर, संत हिरदाराम नगर, एमपीनगर और शहर वृत्त के सभी एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक को विधानसभा चुनाव के दौरान अलग-अलग जिम्मेदारी सौंप रखी थी। इसी के चलते तहसीलों में लोगों के कार्य और पेशियां लंबित हो गई थी। अब चुनाव खत्म होते ही कलेक्टर ने बैठक लेकर सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि समय सीमा सहित अन्य सभी लंबित प्रकरण जल्द से जल्द निराकृत किए जाएं। कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों को उनके न्यायालयों में नियमित सुनवाई कर लंबित प्रकरणों में कमी लाने के निर्देश दिए हैं।

  • संकल्प यात्रा के दौरान लगाए जाएंगे
    विभिन्न शिविर विकसित भारत संकल्प यात्रा 14 दिसंबर से नगरीय क्षेत्रों में और 18 दिसंबर से ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न शिविर लगाए जाना है। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि स्वास्थ्य, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के हितग्राहियों, किसान, पशुपालक, मछुआरों के क्रेडिट कार्ड, पेंशन योजनाओं के आवेदन लेने के लिए शिविर लगाने की तैयारियां पूरी कर ली जाएं। इनमें वृद्धावस्था, विधवा और दिव्यांगजन पेंशन की जानकारी देने के साथ ही प्रकरणों के निराकरण की कार्रवाई भी की जाएगी।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *