ग्वालियर जिला केएजी कराते चैंपियनशिप का शुभारंभ।

Inauguration of the Gwalior District Karate Championship.

संतोष सिंह तोमर

ग्वालियर। कराते-डो एसोसियेशन ऑफ ग्वालियर के द्वारा दिनांक 24 से 25 दिसंबर तक, मिस हिल स्कूल में आयोजित,

Sahara Samachaar;

ग्वालियर जिला केएजी कराते चैंपियनशिप का शुभारंभ संत कृपाल सिंह जी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ केशव पाण्डेय ने की। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में मिस हिल स्कूल ट्रस्ट के सचिव एडवोकेट सरनाम सिंह एवम अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मंचासीन रहे। कार्यक्रम का संचालन शिहान संतोष पाण्डेय के द्वारा किया गया।
आज खेले गए बालिकाओं के मुकाबलों में हरगुन नामदेव, संध्या राजू, कशिश राजावत, शैली गोले, ईभा श्रीमंत, स्वस्ति बाथम, परिधि, तृष्णा शर्मा, डिप्टी मांझी, दिव्या मांझी, सिद्धार्थ, प्रियांशी तिवारी, नंदिनी दीक्षित, रजत सिंह, हार्दिक ने अपने अपने इवेंट में स्वर्ण पदक हासिल किए।


वहीं सिल्वर मेडल जीतने वालों में सना खान, हर्षिता, अदिति यादव, रचित धाकड़, हिमाद्रिका, पलक सिधानी आदि शामिल रहे।
तथा कांस्य पदक जीतने वालों में जय बंदिता, भक्ति, निशा, इशिका, कार्तिक, आयुष, अभिनव, अथर्व, नैतिक, अरुल, कृष्णा, सर्वांग, भावेश, नमन आदि रहे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *