logo mp

कोतवाली पुलिस छतरपुर जुआ सट्टा चकला घरों से कर रही अवैध वसूली

0

छतरपुर जिले में पुलिस प्रशासन में कसावट लाने के लिए पुलिस अधीक्षक अमित संगी भरसक प्रयास कर रहे है लेकिन उनके इस प्रयास में कुछ थाना प्रभारी रोड़ा बने हुए हैं l जिनको शीघ्र ही थाना प्रभारी के पद से रुखसत करना होगा l

सिटी कोतवाली छतरपुर में इन दिनों जमकर अवैध वसूली की जा रही है। छतरपुर शहर में खुलेआम जुआ सट्टा और अवैध चकला घर चल रहे l देरी रोड, महोबा रोड आदि स्थानों पर पुलिस के संरक्षण में ही देह व्यापार फल फूल रहा है। पुलिस के पास इसकी पुख्ता जानकारी होने के बावजूद भी कार्रवाई नहीं की जा रही है, लोगों का कहना है कि सब समझ में इस तरह का देव व्यापार लोगों को समस्या का सबब बना हुआ है। आरोप है कि सिटी कोतवाली अपने अधिनसतो से इन चकला घरों से अवैध वसूली करवा रहे, बीते दिन ही सरे राह एक युवक के द्वारा 302 के अपराधी को गोली मारकर हत्या कर दी गई l जिसमें उसकी मौत हो गई l शहर में सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत रोजाना चोरियां हो रही है l जिनका खुलासा भी पुलिस नहीं कर पा रही है l अब ऐसे में पुलिस अधीक्षक को तत्काल ही सिटी कोतवाली छतरपुर प्रभारी अरविंद कजूर को थाने से रुखसत करना होगा l इनकी कार्य शैली से सरकार की छवि धूमल हो रही है, आने वाले विधानसभा चुनाव में सरकार को भी खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। सिटी कोतवाली छतरपुर में न्याय पाना बेहद मुश्किल गया है l रुपए लेकर अपराधियों को खुलेआम छोड़ दिया जाता है और फरियादियों को ही धमकाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.