आदित्य शर्मा
इंदौर. केरल के एक आईएएस अफसर की इंदौर में मौत हो गयी. ये अफसर स्मार्ट सिटी का दौरा करने आयी टीम में शामिल थे. आशंका है कि अधिकारी को होटल में हार्ट अटैक आ गया और उनकी मौत हो गई. फिलहाल पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है.कोच्चि की 35 सदस्य टीम इंदौर में स्मार्ट सिटी का दौरा करने आई थी. इन सभी सदस्यों को बायपास स्थित एक होटल में रुकवाया गया था. इस दौरान टीम में शामिल निगम सेक्रेट्री संजीत कुमार नहीं रहे. देर रात उन्होंने सबके साथ डिनर किया था. लेकिन सुबह वो मृत मिले. इसकी सूचना उनके परिवार दो फौरन दे दी गयी. नगर निगम के अधिकारियों ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव को कोच्चि ले जाने की व्यवस्था की.
सॉलिड वेस्ट सिस्टम समझने आया था दल
केरल से नगर निगम अधिकारियों का एक दल सॉलिड वेस्ट सिस्टम देखने इंदौर आया था. आईएचएस के तहत सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को समझने के लिए 35 सदस्य का एक दल केरल से इंदौर आया हुआ है. इनमें एक निगम सेक्रेट्री संजीत कुमार की मौत हो गई. उनके साथ आए अधिकारियों ने बताया सुबह जब उनके कमरे का दरवाजा खटखटाया तो लॉक नहीं खुला. अंदर जाकर देखा तो वह बिस्तर पर बेहोश पड़े हुए थे. फौरन ही संजीत कुमार को नजदीक के अस्पताल लेकर गए वहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
हार्ट अटैक की आशंका
साथी अफसरों के मुताबिक देर रात सभी लोगों ने एक साथ डिनर किया था. तब तक सब कुछ सामान्य था. आशंका जताई जा रही है संजीत कुमार को देर रात हार्ट अटैक आया और इस वजह से उनकी मौत हुई है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. कनाडिया पुलिस मामले जांच कर रही है.