cropped-mp-samwad-1.png

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनावी मोड में , दो दिन में किया लाखों भाजपा बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद।

0

कमलनाथ और दिग्विजय के बीच हुए कुर्ता फाड़ किस्से पर भी कसा तंज।
बोला मध्य प्रदेश की जनता को 2003 की कांग्रेस ग्रस्त बीमारू स्थिति नहीं भूलनी चाहिए।
कार्यकर्ताओं के साथ बनायीं चुनावी रणनीति और संगठित फौज के रूप में कार्य करने को प्रेरित किया।

संतोष सिंह तोमर
भोपाल।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के केंद्र बिंदु बन चुके केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पूरे ग्वालियर चम्बल क्षेत्र में पिछले कई महीनो से एक्टिव है लेकिन पिछले 10 दिनों को देखे तो पूर्णतः चुनावी मोड में आ चुके है । कल पुनः ग्वालियर पहुँच उन्होंने दो दिनों में लाखों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया । उन्होंने डबरा ग्रामणी, डबरा शहरी , छिमाक , पिछोर ,बिलौआ , भितरवार ,मायापुर, बमोर , कलां , खनियाधाना , पिछोर , भोंती में कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया ।

20 साल पुरानी मध्यप्रदेश की स्तिथि याद दिलाई
कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला, एक सभा में उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा की, इस मध्यप्रदेश को गड्ढे में कांग्रेस ने 2003 में छोड़ दिया था – 20 साल पहले मध्यप्रदेश में एक सड़क अच्छी नहीं थी । सड़क कहा और गड्डा कहा ढूँढना पड़ता था । घरों में लट्टू थे पर उसमें ज्योति की प्रकाश नहीं आती थी। आज प्रधानमंत्री ने लट्टू को ज्योति के प्रकाश से जोड़ दिया है , आज पिछोर के आख़िरी गांव में भी लट्टू में ज्योति का प्रकाश जल रहा है
कुर्ता फाड़ पर भी जमकर किया कटाक्ष
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ के कुर्ता फाड़ बयान पर भी कहा बोला , चुनाव में एलाने जंग तो हमारे साथ होना चाहिए पर ये तो अपने पूर्व मुख्यमंत्री के कुर्ते फाड़ने को कह रहे है । भगवान ना करे अगर कुर्सी इन दो भाइयों को मिली तो जनता का क्या हाल करेगी ।
कार्यकर्ताओं को दिया प्रधानमंत्री से प्रेरित होने का संदेश
केंद्रिय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इन कार्यक्रमों कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरित होने की बात कर रहे है की अगर प्रधानमंत्री जी 18 घंटे काम कर रहे है तो हमें भी चुनाव तक 18 – 18 घंटे काम कर सकते है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भारत के तिरंगे को विश्व पटल में नहीं गाड़ा है उन्होंने चाँद में भी भारत के तिरंगे को गाड़ दिया है । हम सभी को मिलकर के फूल के हर बूथ पर गाड़ना गाड़ना होगा ।
कार्यकर्ताओं के साथ बनाई आगामी चुनाव की रणनीति
सिंधिया ने अपने हर एक सम्मलेन में कार्यकर्ताओं के साथ विशेष चर्चा की और उनके साथ मिल कर आगामी चुनाव की रणनीति भी बनाई। जहाँ एक तरफ उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए 9 सूत्री रणनीति दी, वहीं पन्ना प्रभारियों के लिए  5 सूत्री रणनीति का भी विवरण किया जिसमे – सोशल मीडिया के इस्तेमाल से लेकर, भाजपा की योजनाओं को घर – घर तक पहुंचाने और जन – जन से आपसी सम्बन्ध बनाने जैसे विषय शामिल है। यह बहुत कम देखा जाता है की कोई केंद्रीय मंत्री कार्यकर्ताओं को इतना समय दे पर सिंधिया ने समय के साथ साथ अपना अनुभव भी एक एक कार्यकर्ता के साथ साझा किया।
कार्यकर्ताओं का बढ़ाया मनोबल, बोला आपकी फ़ौज भाजपा को दिलाएगी जीत
रणनीति बनाने के साथ साथ सिंधिया ने हर कार्यकर्ता में आगामी चुनाव के लिए एक नया जोश भी भरा। उन्होंने बताया की, “भाजपा कार्यकर्ताओं की फ़ौज दिन – रात एक कर के काम कर रही है और यह तय है की आपके समर्पण और परिश्रम से भाजपा को फिर मध्य प्रदेश में जीत मिलेगी। भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता ने ठान लिया है की जिस कांग्रेस पार्टी ने मध्य प्रदेश की भूमि के साथ वादाखिलाफी की थी, हम उन्हें सत्ता में वापस नहीं आने देंगे।”  सिंधिया जी का उत्साह और जोश देख कर कार्यकर्ताओं ने भी उनके साथ मिलकर “हर बूथ भाजपा” का नारा लगाया और यह संकल्प लिया की मध्य प्रदेश के एक एक घर में कमल खिला कर रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.