कमलनाथ ने प्रदेश की बहनों को दिया वचन,कहा आगामी 1 जनवरी 2024 से आपके खाते में हमारे घोषणा पत्र के अनुसार रू.1500/- प्रति माह जमा होने लगेंगे।   सरकार बनते ही सबसे पहले मैं “नारी सम्मान योजना” के रू.1500/- प्रति माह के सरकारी आदेश पर हस्ताक्षर करूंगा।

कमलनाथ ने प्रदेश की बहनों को दिया वचन,कहा आगामी 1 जनवरी 2024 से आपके खाते में हमारे घोषणा पत्र के अनुसार रू.1500/- प्रति माह जमा होने लगेंगे। सरकार बनते ही सबसे पहले मैं “नारी सम्मान योजना” के रू.1500/- प्रति माह के सरकारी आदेश पर हस्ताक्षर करूंगा।

भोपाल। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदेश की बहनों के नाम एक पत्र लिखा है। कमलनाथ ने बहनों को वचन देते हुए कहा है कि सरकार बनते ही सबसे पहले 1 जनवरी 2024 से आपके खाते में घोषणा पत्र के अनुसार ₹1500 प्रतिमाह जमा होने लगेंगे। कमलनाथ ने यह भी वचन दिया है कि सरकार बनने के बाद सबसे पहले वह इसी योजना के सरकारी आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे।

यह लिखा पत्र में

आदरणीय बहन,

आशा है आप कुशल होंगी और आपने कांग्रेस पार्टी “नारी सम्मान योजना का फॉर्म भर दिया होगा। यदि किसी कारणवश आप नहीं भर पाई हैं, तो भी कोई बात नहीं, आप फिर भी नियमानुसार इसकी पात्र रहेंगी।

इस पत्र के माध्यम से मैं आपको वचन देता हूं कि आगामी 1 जनवरी 2024 से आपके खाते में हमारे घोषणा पत्र के अनुसार रू.1500/- प्रति माह जमा होने लगेंगे।

मैं वचन देता हूँ कि हमारी सरकार बनते ही सबसे पहले मैं “नारी सम्मान योजना” के रू.1500/- प्रति माह के सरकारी आदेश पर हस्ताक्षर करूंगा।

इसके साथ ही मैं और कांग्रेस पार्टी वचनबद्ध है कि आपके लिए घरेलू गैस का सिलेंडर केवल रु.500/- महीने में उपलब्ध कराया जाएगा।

आपको याद ही होगा कि हमारी पिछली सरकार 100 यूनिट बिजली रू. 100/- में देती थी। यह योजना इस बार फिर से लागू होगी। इसके साथ ही इस बार 200 यूनिट तक की बिजली पर आपको आधा बिल ही भरना पड़ेगा।

अंत में आपसे निवेदन करना चाहता हूँ की हमारे आधिकारिक घोषणा पत्र में आपके और आपके परिवार के दूसरे लोगों के लिए और भी बहुत सारी अन्य योजनाएं हैं। कृपया एक बार हमारा घोषणा पत्र ज़रूर देख लें। मेरे हस्ताक्षर से जारी यह पत्र या इसकी फोटोकॉपी या इसकी फोटो आप संभाल कर रख लें। यही पत्र मेरी गारंटी और वचन है।

आपका सुख-दुख का साथी

कमल नाथ