इस आईएएस ने कहा-अधिकांश लोगों की ब्राह्मणों के बारे में प्रतिक्रिया बहुत ही घृणित  । ब्राह्मणों  का आईक्यू बहुत अधिक बताते हुए कहा वे बड़ी संपत्ति  एक बार  फिर सुर्खियों में 2015 बैच के आईएएस

इस आईएएस ने कहा-अधिकांश लोगों की ब्राह्मणों के बारे में प्रतिक्रिया बहुत ही घृणित । ब्राह्मणों का आईक्यू बहुत अधिक बताते हुए कहा वे बड़ी संपत्ति एक बार फिर सुर्खियों में 2015 बैच के आईएएस

भोपाल।  डॉन अबू सलेम पर किताब लिख चर्चा में रहे 2015 बैच के आईएएस नियाज खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं. आईएएस नियाज ने ब्राह्मणों का समर्थन करते हुए ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने बताया है कि ब्राह्मणों का आईक्यू यानि बुद्धि लब्धि बहुत अधिक होता है, उनका सम्मान करना चाहिए. आईएएस खान ने कहा कि ब्राह्मणों के बारे में अधिकांश लोगों की प्रतिक्रिया बहुत ही घृणित है. इसको लेकर उन्होंने अपनी पुस्तक ब्राह्मण द गे्रट की रिसर्च का हवाला भी दिया है.

दरअसल आईएएस नियाज खान ने ब्राह्मणों को लेकर एक किताब लिखी है, जो मार्च माह के प्रथम सप्ताह में लांच होगी. इसी पुस्तक का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि मैं अपनी किताब ब्राह्मण द ग्रेट के शोध के दौरान भारत में ब्राह्मणों के महान योगदान के संबंध में कई गैर-ब्राह्मणों के साथ बातचीत की. ब्राह्मणों को लेकर अधिकांश प्रतिक्रियाएं बहुत ही घृणित हैं. उन्होंने कहा कि  मेरे विचार से चूंकि ब्राह्मणों का आईक्यू बहुत अधिक होता है, इसलिए उनका बिना किसी आधार के सम्मान किया जाना चाहिए. वे बड़ी संपत्ति हैं.

अब तक लिख चुके हैं 7 किताब

2015 बैच के आईएएस अधिकारी नियाज खान उन अधिकारियों में शुमार हैं, जो बिना आगे की ङ्क्षचता किए अपनी बात रखने से नहीं चूकते. एक बार उनका विवाद  सीनियर आईएएस विवेक अग्रवाल से भी हो चुका है, जिसको लेकर भी वे काफी सुर्खियों में रहे थे. इसके साथ ही गुना में जिला पंचायत सीईओ रहते हुए सरपंचों को जेल भेजने का फरमान जारी किया, जिसके चलते वहां पर तीन दर्जन से अधिक अधूरे पड़े श्मशानों का निर्माण 24 घंटों में ही सरपंचों ने कर दिया था. यही नहीं द कश्मीर फाइल्स को लेकर की गई टिप्पणी को लेकर भी वे काफी चर्चा में रहे थे