इंदौर कलेक्टर की अनूठी पहल,चुनाव उम्मीदवार को QR के माध्यम से फॉर्म डाउनलोड करने की सुविधा


कलेक्टर की मंशा अनुसार किसी भी राजनीतिक पार्टी के आवेदकों को चुनाव से संबंधित अनुमति के आवेदन के फॉर्मेट हेतु भटकना ना पड़े इस हेतु E गवर्नेंस INDORE की टीम के द्वारा QR कोड तैयार किया गया है। जिसको SCAN करके विभिन्न प्रकार के FORMAT DOWNLOAD किया जा सकते हैं ।
आदित्य शर्मा,
इंदौर। कलेक्टर डा इलैया राजा टी के प्रयासों से आवेदको की सुविधानुसार e गवर्नेंस इंदौर की टीम के द्वारा एक ऐसा QR कोड ईजाद किया जिसमे आवेदक स्कैन करके पूरा फार्मेट डाउनलोड कर सकेंगे ….।।