cropped-mp-samwad-1.png

अधिकारियों के भरोसे रहे तो योजनाओं का बंटाधार हो जाता है….यह कार्यकर्ताओं की सरकार, अधिकारियों की नहींः विजयवर्गीय

dfca17d1-77b0-4c85-a16d-b9e9813492da

इंदौर. भाजपा कार्यालय पर शुक्रवार को इंदौर की सभी 9 सीटों पर भाजपा की प्रचंड विजय होने पर सभी विधायकों का भाजपा कार्यालय पर अभिनंदन किया गया. कार्यक्रम के पूर्व ट्रायल रन हादसे का शिकार हुई छात्राओं को श्रद्धांजलि दी गई उसके पश्चात 2 मिनट का मौन रखा गया. इंदौर नगर एवं ग्रामीण से भारतीय जनता पार्टी के सभी विधायकों को कमल की विशाल माला पहनाकर स्वागत किया गया.

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=F78YNFP8kCc[/embedyt]
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि व्यक्ति बड़ा बोलने से नहीं बड़ा अपने विचारों एवं कार्यों से होता है इंदौर की जनता ने यह साबित कर दिया है. जीत का श्रेय इंदौर की जनता को जाता है, जो वर्ग पहले हमें वोट नहीं देते थे आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरीब कल्याण की योजनाओं के कारण उन वर्गों का भी हमें बढ़-चढ़कर वोट प्राप्त हुआ है. हमें जो सफलता विधानसभा चुनाव में मिली है उसे हमें आगे भी कायम रखना है. अब सभी कार्यकर्ताओं के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी आई है. इंदौर की जनता को हमसे बड़ी उम्मीद है. हमें प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही गरीब कल्याण की योजनाओं को विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से सभी हितग्राहियों तक पहुंचाने का कार्य करना है. इंदौर में कोई भी गरीब ऐसा ना हो जिसे योजना का लाभ न मिले, हमें घर-घर जाकर योजनाओं का प्रचार प्रसार करना है. विजयवर्गीय ने कहा कि सरकार बनते से ही मुख्यमंत्री जनहित में एक्शन ले रहे हैं. यह युवा सरकार जनता से किए हुए वादों को पूरा करेगी. साथ ही कार्यकर्ताओं का सम्मान भी बढ़ाएगी. यह जनता व कार्यकर्ताओं की सरकार है अधिकारियों की नहीं. अधिकारियों के भरोसे रहे तो योजनाओं का बंटाधार हो जाता है. विजयवर्गीय ने आगे कहा कि अब हमें इंदौर को स्वच्छता के साथ ही स्वास्थ्य एवं शिक्षा में भी नंबर वन बनाना है और इंदौर को एजुकेशन एवं मेडिकल हब बनाना है. इसके साथ ही तेजी से बढ़ रहे नशे को जल्द से जल्द खत्म करने के लिए सरकार द्वारा कड़े कदम भी उठाए जाने हैं.
2024 में भी प्रचंड बहुमत लाना हैः सिलावट
कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि इंदौर का प्रभाव प्रदेश सहित देश में भी पड़ता है चाहे सफाई हो विकास हो या शिक्षा का, मातृशक्ति को प्रणाम करना चाहता हूं कि उन्होंने अपने वोट के माध्यम से कांग्रेस के मंसूबों पर पानी फेर दिया है. अब हमारा लक्ष्य है कि हमने 2023 का सेमीफाइनल तो जीत लिया है. 2024 के फाइनल में भी हमें प्रचंड बहुमत की विजय प्राप्त करनी है. सांसद शंकर लालवानी ने कहा इंदौर की इस प्रचंड विजय की चर्चा पूरे प्रदेश से लेकर दिल्ली तक है इसका श्रेय कार्यकर्ताओं को जाता है. इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता बाबूसिंह रघुवंशी, गोपी कृष्णा नेमा, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक मालिनी गौड़, रमेश मेंदोला, महेंद्र हार्डिया, राकेश गोलू शुक्ला, मधु वर्मा एवं श्री मनोज पटेल मुख्य रूप से उपस्थित रहे.

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.