मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 4 सितंबर को कहा कि मध्यप्रदेश में पिछले महीने की बरसात नहीं होने के कारण सूखे की तरह की स्थिति और बिजली की कमी हो गई है, और उन्होंने लोगों से राज्य में अच्छी बरसात के लिए प्रार्थना करने की अपील की।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने महाकालेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना के बाद उज्जैन में पत्रकारों से मिलकर कहा कि राज्य सरकार अन्य राज्यों से बिजली खरीदने के प्रयास कर रही है, लेकिन ऐसी स्थिति पूरे देश में प्रकट हो रही है।