cropped-mp-samwad-1.png

शहर में बेखौफ हो चुके बदमाशों ने सरे आम एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी।

0

ग्वालियर। मुरार के 6 नंबर चौराहे की घटना तीन बाइक सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अनजाम दिया।

मृतक छात्र के पास मिले बैग में रखे कागजात में उसका नाम प्रिंस खरे पता चला है। लेकिन अस्पताल में पहुंचे लोगों ने इस युवक को पहचानने से इनकार किया है। प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक यह घटना शुक्रवार रात 7:30 बजे मुरार थाना क्षेत्र के 6 नंबर चौराहे के पास घटी। जब बाइक पर जा रहे युवक को बुलेट और एक्टिवा स्कूटर पर आए आधा दर्जन बदमाशों ने सिर में गोली मार दी ।वारदात के बाद हमलावर भाग निकले।गोली लगने के बाद लहुलुहान होकर युवक वहां गिर पड़ा ।स्थानीय लोगों ने उसे घायल हालत में बिरला अस्पताल पहुंचाया।

लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। पुलिस भी इस बीच मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है ।मृतक के पास मिले बैग को पुलिस ने अपनी जांच में लेते हुए इस युवक की पहचान फिलहाल प्रिंस खरे शिवाजी नगर थाटीपुर होना बताई है। लेकिन प्रिंस नामक युवक के अस्पताल पहुंचे घर वालों ने उसे पहचानने से इनकार किया है।इससे पुलिस की परेशानी बढ़ गई है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों में आरोपियों का सुराग लेने की कोशिश शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने इतना जरूर बताया है कि वह गोली की आवाज सुनकर जब घटनास्थल पर पहुंचे तब वहां एक युवक खून से लथपथ होकर तड़प रहा था जबकि बुलेट और एक्टिवा पर सवार छह युवक भाग रहे थे । देखने से युवक किसी कोचिंग इंस्टिट्यूट का छात्र लग रहा है। पुलिस ने प्रिंस खरे नामक इस युवक को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया है ।वहीं युवक के घर वालों का इंतजार किया जा रहा है ।हमलावरों के बारे में पुलिस को फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल सकी है ।संभावना जताई गई है कि कोचिंग इंस्टिट्यूट पर किसी बात को लेकर उपजे विवाद के चलते युवक की हत्या हुई है। लेकिन पुख्ता तौर पर पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है।

पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल सहित भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.