cropped-mp-samwad-1.png

बोर्ड हुआ क्षतिग्रस्त जिम्मेदार बेपरवाह वहीं सड़क किनारे खुला कुआ दे रहा हादसे को आमंत्रण

0

कटनी । लाखों करोड़ों रुपए खर्च करके नागरिकों के लिए सड़क बनवाई जाती है ताकि आवा गमन सुविधा युक्त हो सके सड़क किनारे नागरिकों के लिए बोर्ड भी गडाए जाते हैं ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा बोर्ड को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है एवं कुछ बोर्ड उखाड़ ले गए हैं ऐसे में दोबारा बोर्ड की जरूरत हो रही है जिससे घटना दुर्घटनाओं से बचा जा सके

जानकारी के अनुसार खरखरी केलवारा मार्ग जंगल के इस पार और उस पार बोर्ड गडाए गए थे लोक निर्माण विभाग के द्वारा लेकिन कुछ क्षतिग्रस्त हो गए हैं कुछ चोरी हो गए हैं नागरिक बताते हैं कि रेडियम लगे बोर्ड गणना जरूरी है इस सड़क मार्ग से कई गांव का आना-जाना है जो की मुख्य मार्ग है और शहर से जुड़ता है जिससे दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है बताया गया है कि सड़क किनारे रेलिंग भी लगाई गई है उसके भी नट बोल्ट निकले हुए हैं जिसकी सुरक्षा करना जरूरी है इस विषय पर अधिकारी आर के बत्रा बताते हैं कि जानकारी में है व्यवस्था सुधरवाई जाएगी इसी सड़क में खरखरी के समीप सड़क किनारे कुआं भी खुला पड़ा हुआ है जिससे दुर्घटना की आशंका बनी हुई है लेकिन जिम्मेदारों के द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही है कुआं ढकवाने को लेकर जबकि अभी कुछ दिन पहले आदेश हुआ था कि खुले कुओं को सुरक्षित किया जाए अब देखना यह होगा कि जिम्मेदारों के द्वारा क्या कदम उठाए जा रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.